Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंFarmer Accuses Couple and Son of Rs 16 Lakh Fraud in Uttar Pradesh

पति-पत्नी व उनके बेटे ने मिलकर हड़पे 16 लाख, मुकदमा

उसावां थाना क्षेत्र के प्रमोद कुमार ने एक दंपति और उनके बेटे पर 16 लाख रुपये धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। प्रमोद ने बताया कि राहुल गुप्ता ने व्यापार में मदद के नाम पर पैसे उधार लिए, लेकिन चेक बाउंस हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 19 Sep 2024 08:15 PM
share Share

उसावां थाना क्षेत्र के गांव गौतरा पट्टी व हाल निवासी इंदिरा चौक थाना सिविल लाइन के रहने वाले प्रमोद कुमार ने शहर के मोहल्ला न्यू आदर्श कृष्णा नगर निवासी पति-पत्नी व उनके बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी कर 16 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। प्रमोद कुमार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों पर धोखाधड़ी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाने पर तहरीर देकर प्रमोद ने बताया है कि वह एक संपन्न किसान है। खेती का अनाज व मैंथा तेल म्याऊं में राहुल गुप्ता के यहां ही बेचता आ रहा था। उसके पिता धर्मवीर सहायक अध्यापक हैं। दूसरी फर्म की मालिक उनकी माता सीता देवी हैं। 27 अक्तूबर को राहुल गुप्ता ने व्यापार में सहयोग के नाम पर चार लाख रुपये उधार लिए। पुराने पारिवारिक संबंध होने की वजह से रुपये उसके खते में दिए गए। तीन मार्च को 500298 रुपये का तेल बेचा जिसका रहुल गुप्ता ने 298 रुपये नगद देकर पांच लाख का चेक दे दिया और कहा पिछले चार लाख भी जल्द दे दूंगा। दो माह के बाद चेक बैंक में लगाया तो खाता बंद निकला। इसके बाद कहने पर उसने नौ लाख का चेक दिया। वह भी खाता बंद निकला। ओम सांई ट्रेडिंग कंपनी की मालिक सीता देवी के पति धर्मवीर ने व्यापार में मदद के लिए चार लाख ले लिए। साथ ही 300376 रुपये कर सरसों खरीद ली। उन्होंने सात लाख का चेक दे दिया। इस तरह से पिता-पुत्र व मां ने उससे 16 लाख की ठगी कर ली। रुपये मांगने पर झगड़ा करने व जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें