Employment Workers Protest for Unpaid Wages in Salarpur Block रोजगार सेवकों ने की कलमबंद हड़ताल, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsEmployment Workers Protest for Unpaid Wages in Salarpur Block

रोजगार सेवकों ने की कलमबंद हड़ताल

Badaun News - मंगलवार को ब्लाक सालारपुर में रोजगार सेवकों ने सात माह से मानदेय न मिलने पर कलम बंद हड़ताल की। आक्रोशित सेवकों ने प्रदर्शन करते हुए मनरेगा सेल में ताला लगाया और बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। सेवकों ने जब तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 2 April 2025 04:50 AM
share Share
Follow Us on
रोजगार सेवकों ने की कलमबंद हड़ताल

मंगलवार को ब्लाक सालारपुर में रोजगार सेवकों को सात माह से मानदेय नहीं मिलने पर कलम बंद हड़ताल की। आक्रोशित रोजगार सेवकों ने कलमबंद हड़ताल करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है। सालारपुर ब्लाक पर एकत्र होकर रोजगारों सेवकों ने मनरेगा सेल में ताला लगा दिया और जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि जब तक मानदेय और ईपीएफ एवं एचआर पालिसी का लाभ नहीं मिलेगा तब तक सभी रोजगार सेवक अनावृत कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे। रोजगार सेवकों ने बीडीओ सालारपुर नितिन कुमार को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में जल्द मांग पूरी करने की मांग की है। इस मौके पर अनमोल सागर, जसवंत कुमार, कल्यान सिंह, राजकुमार, परवेज हसन, दिनेश चंद्र, नेत्रपाल सिंह, प्रमोद कुमार, देवेंद्र, धर्मवीर, सुधीर सिंह, उमेश चंद्र, होते लाल, कुंवर लाल, पन्नालाल, ओमवीर सिंह, नबाब अहमद, जयराम मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।