रोजगार सेवकों ने की कलमबंद हड़ताल
Badaun News - मंगलवार को सालारपुर ब्लाक में रोजगार सेवकों ने सात महीने से मानदेय नहीं मिलने पर कलम बंद हड़ताल की। आक्रोशित सेवकों ने मनरेगा सेल में ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बीडीओ को ज्ञापन सौंपकर...

मंगलवार को ब्लाक सालारपुर में रोजगार सेवकों को सात माह से मानदेय नहीं मिलने पर कलम बंद हड़ताल की। आक्रोशित रोजगार सेवकों ने कलमबंद हड़ताल करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है। सालारपुर ब्लाक पर एकत्र होकर रोजगारों सेवकों ने मनरेगा सेल में ताला लगा दिया और जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि जब तक मानदेय और ईपीएफ एवं एचआर पालिसी का लाभ नहीं मिलेगा तब तक सभी रोजगार सेवक अनावृत कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे। रोजगार सेवकों ने बीडीओ सालारपुर नितिन कुमार को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में जल्द मांग पूरी करने की मांग की है। इस मौके पर अनमोल सागर, जसवंत कुमार, कल्यान सिंह, राजकुमार, परवेज हसन, दिनेश चंद्र, नेत्रपाल सिंह, प्रमोद कुमार, देवेंद्र, धर्मवीर, सुधीर सिंह, उमेश चंद्र, होते लाल, कुंवर लाल, पन्नालाल, ओमवीर सिंह, नबाब अहमद, जयराम मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।