Notification Icon

आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान से हुई पूजा

आजमगढ़ में मंगलवार को भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। मंदिरों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों और दुकानों में विधिपूर्वक पूजन किया गया। मौसम खराब होने के बावजूद लोगों में उत्साह बना रहा। भजन कीर्तन...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Tue, 17 Sep 2024 06:57 AM
share Share

आजमगढ़,संवाददाता। जिले भर में मंगलवार को आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। मंदिरों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों व दुकानों में भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान से पूजन अर्चन कर सुख समृद्धि की कामना की। इसके बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चलता रहा। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में विश्वकर्मा जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मौसम खराब होने के बाद लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। औद्योगिक संस्थानों, दुकानों, लोक निर्माण विभाग, बिजली पावर हाउस आदि जगहों पर सुबह से ही आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान से पूजन अर्चन में करने में श्रद्धालु लगे हुए है। भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण किया गया। कई जगह भव्य झांकी सजाई गई है। विश्वकर्मा पूजा को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला। शहर के सर्फुद्दीनपुर स्थित विश्वकर्मा मंदिर में भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन किया गया। प्रसाद वितरण किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें