Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आजमगढ़Pathology Lab Closure at Local Health Center Affects Patients in Baradah

सीएचसी में एक माह से जांच बंद

बरदह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की पैथालॉजी एक महीने से बंद है, जिससे मरीजों को जांच के लिए निजी लैब में जाना पड़ रहा है। अस्पताल में रोजाना 200 से अधिक मरीज आते हैं, लेकिन कर्मचारियों की कमी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Thu, 19 Sep 2024 06:33 PM
share Share

बरदह, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र की पैथालॉजी में एक माह से ताला लटक रहा है। इससे अस्पताल में आने वाले मरीजों की जांच नहीं हो पा रही है। उन्हें जांच कराने के लिए निजी पैथालॉजी पर जाना पड़ रहा है। जिससे उनकी जेब ढीली हो रही है। बरदह स्थित सीएचसी में हर दिन दो सौ से अधिक लोग इलाज कराने के लिए आते हैं। डॉक्टर ओपीडी में मरीज को देखने के बाद जांच के लिए लिखते हैं। पहले अस्पताल में स्थित पैथालॉजी में शुगर, मलेरिया, टाइफाइड समेत खून की अन्य जांच हो जाती थी। रिपोर्ट डॉक्टर को दिखाकर लोग दवा ले लेते थे। अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर सोमेश मिश्रा ने बताया कि कर्मचारी न होने के कारण पैथालॉजी का संचालन नहीं हो पा रहा है। पूर्व में अटैच कर्मचारी ने अपना स्थानांतरण दूसरी जगह करा लिया। इससे लोगों की जांच नहीं हो पा रही है। क्षेत्र के सोनू राय, विनोद राय, विवेक तिवारी, मनीष राय, विजय सिंह, संजय राय, प्रधान रितेश राय आदि लोगों ने विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अस्पताल में पैथालॉजी का संचालन शुरु कराने की मांग की है। इस बारे में सीएमओ अशोक कुमार का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र पर कर्मचारी की तैनाती कर जल्द पैथालॉजी शुरु कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें