भावापुर ग्राम पंचायत में आयोजित हुई ग्राम चौपाल
Ayodhya News - बीकापुर के ग्राम पंचायत भावापुर और सूल्हेपुर में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ। सूल्हेपुर में कुछ फरियादियों ने प्रधानमंत्री आवास और किसान सम्मान निधि के लिए आवेदन दिया। ग्राम पंचायत अधिकारी ने...

बीकापुर,संवाददाता। विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भावापुर व सूल्हेपुर ग्राम पंचायत के पंचायत भवन पर शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। लेकिन फरियादियों की संख्या नाम मात्र रही। सूल्हेपुर ग्राम पंचायत में आयोजित ग्राम चौपाल में ग्राम पंचायत अधिकारी नसीम खान,प्रधान प्रतिनिधि दयानंद वर्मा,कुंवर बहादुर सिंह व अन्य पंचायत कर्मी मौजूद रहे। ग्राम चौपाल में संजू पत्नी सुरेश कुमार द्वारा प्रधानमंत्री आवास की मांग की गई। जबकि गिरिजा देवी द्वारा किसान सम्मान निधि प्राप्त करने के लिए आवेदन दिया गया। ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया गया। भावापुर ग्राम पंचायत में आयोजित ग्राम चौपाल सूनी रही। यहां ग्राम पंचायत सचिव भीम सिंह रौनक,प्रधान हरिप्रसाद निषाद और अन्य पंचायत कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।