Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अयोध्याUniversity Achieves NAAC A Grade International Student Enrollment and Innovations Highlighted

विदेशी छात्रों में भी बढ़ा विवि के प्रति उत्साह

विश्वविद्यालय के 26वें दीक्षांत समारोह में कुलपति ने नैक में A ग्रेड प्राप्त करने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों का प्रवेश बढ़ रहा है। इसके साथ ही, विश्वविद्यालय ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याThu, 19 Sep 2024 05:53 PM
share Share

विश्वविद्यालय के 26वें दीक्षांत समारोह पर कुलपति ने अपने प्रतिवेदन को सबके समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने नैक में A उच्च ग्रेड हासिल किया है जो सभी की सफलता का परिणाम है। कुलाधिपति के नेतृत्व में आठ बार समीक्षा बैठक आयोजित की गई और उनके दिशा-निर्देशन में विश्वविद्यालय को यह सफलता प्राप्त हो सकी। विश्वविद्यालय में पिछले सत्र में श्रीलंका, विएनताम, जिम्बाब्वे और नेपाल के छात्रों ने प्रवेश लिया था और इस सत्र में भी घाना, मिश्र, लिसोथो, केन्या और नेपाल के छात्र-छात्राएं प्रवेश लेने जा रहे हैं जो बड़ी उपलब्धि होगी। सभी उपाधि प्राप्त छात्रों की डिग्रीयों को डिजिलॉकर में में समावेश कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि धान की दो उन्नत किस्म काला नमक प्रजाति काला नमक-1 पूसा नरेंद्र सीआरडी विकसित की गई है। पिछले चार वर्षों में एक पेटेंट अनुदत्त हुए और एक प्रकाशित हुआ। विश्वविद्यालय में रेडियो केंद्र स्थापित किया गया है जिसके माध्यम से वैज्ञानिक किसानों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। 10 एकड़ बंजन जमीनों पर विश्वविद्यालय ने प्राकृतिक खेती कर उसे खेती के योग्य बनाया है। राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में कुल 19 पदक जीतकर विश्ववद्यालय राज्य में दूसरे स्थान पर रहा। विश्वविद्यालय को क्लीन एंड ग्रीन कैंपस जैसी कई उपलब्धियों को अपने नाम कर चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें