महिला अस्पताल के सामने दो निजी अस्पतालों में हुई सीलिंग की कार्रवाई
Ayodhya News - अयोध्या में स्वास्थ्य विभाग ने सीएमओ के नेतृत्व में महिला अस्पताल के सामने स्थित गुरु कृपा हॉस्पिटल और मां परमेश्वरी देवी मेमोरियल हॉस्पिटल को सील कर दिया। दोनों अस्पतालों ने नवीनीकरण के लिए आवेदन...

अयोध्या संवाददाता। सीएमओ के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला अस्पताल के सामने स्थित दो निजी अस्पतालों पर बड़ी कार्रवाई की गई। अस्पतालों की ओटी व एक बड़े वार्ड को सील कर दिया गया। सीलिंग के दौरान पुलिस फोर्स की मौजूदगी रही। सील होने वाले अस्पतालों में गुरु कृपा हॉस्पिटल व मां परमेश्वरी देवी मेमोरियल हॉस्पिटल शामिल है। इन अस्पतालों के ऊपर नवीनीकरण के लिए आवेदन न करने व अन्य अनियमिताओं के आरोप थे। देर शाम सीएमओ के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम महिला अस्पताल के पास पहुंची। एक साथ स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग की टीमों के पहुंचने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
सीएमओ डॉक्टर सुशील कुमार ने बताया कि दोनों अस्पतालों का नवीनीकरण नहीं हुआ है। 30 अप्रैल तक अस्पतालों को नवीनीकरण के लिए अप्लाई करना था। लेकिन दोनों अस्पतालों ने अप्लाई नहीं किया। एक महिला के नसबंदी केस में शिकायत मिली थी। इसके बारे में कोई रिकॉर्ड अस्पताल नहीं दिखा पाए। अस्पताल में स्टाफ नर्स की तैनाती होनी चाहिए। लेकिन मौके पर केवल एएनएम ही ड्यूटी करती मिली। महिला अस्पताल आने वाले प्रसूताओं को इन दोनों अस्पतालों में आशा कार्यत्रियों के माध्यम से ले जाने की शिकायतें मिली थी। ऐसी आशा कार्यत्रियों को चिन्हित करके उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।