डीएम की गैर मौजूदगी में एसडीएम ने सुनी फरियाद
Ayodhya News - अयोध्या में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। सोहावल तहसील में जिलाधिकारी अनुपस्थित रहे, जिससे फरियादियों को मायूसी का सामना करना पड़ा। एसडीएम अभिषेक सिंह ने 192 शिकायतों में से 20 का मौके...

अयोध्या, संवाददाता। जनपद की तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। सोहावल तहसील में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन होना था। लेकिन अपरिहार्य कारणों से जिलाधिकारी समाधान दिवस में नहीं पहुंच सके, तो एसडीएम सोहावल अभिषेक सिंह ने फरियादों की शिकायतें सुनी। यहां 192 शिकायतें आई। जिनमें बीस का मौके पर निस्तारण किया गया। सोहावल संवाददाता के अनुसार डीएम के संपूर्ण समाधान दिवस में नहीं पहुंचने पर फरियादियों के हाथ मायूसी हाथ लगी। एसएसपी भी समाधान दिवस में नहीं पहुंचे। एसडीएम अभिषेक सिंह ने कई शिकायतों के निस्तारण के लिए तहसीलदार प्रवीण कुमार सिंह, नायब तहसीलदार रेशू जैन के नेतृत्व में राजस्व टीम का गठन किया।
मौके पर सीएमओ सुशील कुमार बालियान, बीएसए संतोष राय, सीडीपीओ डा.अनीता सोनकर पूर्ति निरीक्षक सोहावल पूजा सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। 95 शिकायतों में 11 का हुआ मौके पर निस्तारण बीकापुर, संवाददाता के अनुसार उपजिलाधिकारी विकासधर दुबे की अध्यक्षता में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का तहसील सभागार में आयोजन हुआ। इस दौरान 95 शिकायतें आई जिसमें मौके पर 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। उन्होंने लंबित शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण ढंग से एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया। आधा दर्जन गैर हाजिर कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने की बात एसडीएम विकासधर दुबे ने कही। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ पूर्ति निरीक्षक विनोद कुमार यादव, एसडीओ विद्युत संदीप कुमार यादव मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।