Ayodhya Achieves Second Place in CM Dashboard Rankings for April सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में अयोध्या प्रदेश में दूसरे स्थान पर, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAyodhya Achieves Second Place in CM Dashboard Rankings for April

सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में अयोध्या प्रदेश में दूसरे स्थान पर

Ayodhya News - अयोध्या ने अप्रैल माह की सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। महराजगंज पहले स्थान पर रहा। अयोध्या मंडल के तीन जिले टॉप-10 में शामिल हैं, जो क्षेत्र के विकास और...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याFri, 16 May 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में अयोध्या प्रदेश में दूसरे स्थान पर

अयोध्या,वरिष्ठ संवाददाता। सीएम डैशबोर्ड के अप्रैल माह की रैंकिंग में अयोध्या को प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है। इस रैंकिंग में महराजगंज ने पहला स्थान हासिल किया है। खास बात यह है कि टॉप-10 में अयोध्या मंडल के तीन जिले शामिल हैं, जो इस क्षेत्र की विकास योजनाओं और प्रशासनिक दक्षता को दर्शाते हैं। इस ऑनलाइन पोर्टल का उद्देश्य विभिन्न जिलों के प्रदर्शन को स्वास्थ्य, शिक्षा, कानून व्यवस्था और अन्य सरकारी योजनाओं के आधार पर मूल्यांकन करना है। अयोध्या मंडल के इन जिलों को मिला स्थान अप्रैल माह की रैंकिंग में महराजगंज ने अपनी उत्कृष्ट उपलब्धियों के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया।

वहीं अयोध्या मंडल के तीन जिलों ने रैंकिंग में स्थान पाया है, जिसमें अयोध्या जिले के बाद अम्बेडकरनगर चौथे, बाराबंकी सातवें स्थान पर शामिल है। मंडल के तीन जिलों का टॉप-10 में होना क्षेत्रीय प्रशासन की सक्रियता और समन्वय को दर्शाता है। इस रैंकिंग में कानपुर जिला दसवें स्थान पर रहा। टॉप टेन जिलों की सूची जिला-प्राप्तांक 1-महराजगंज-96.30 2-अयोध्या-93.50 3-मऊ-93.10 4-अम्बेडकरनगर-92.40 5-गाजियाबाद-92.40 6-मीरजापुर-92.00 7-बाराबंकी-91.90 समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए डैशबोर्ड सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से योगी सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक जिले में योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचे और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान हो। इस डैशबोर्ड को प्रशासनिक पारदर्शिता और जवाबदेही का एक महत्वपूर्ण उपकरण बताया है। उनके अनुसार, यह पोर्टल न केवल जिलों के प्रदर्शन को मापता है, बल्कि कमियों को उजागर कर सुधार के लिए दिशा-निर्देश भी प्रदान करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।