जरत मुहम्मद शाह का उर्स मुबारक संपन्न
Ayodhya News - रौजागांव में ग्राम सभा गेरौंडा के मजरे मुनमुनाबाद में हजरत मुहम्मद शाह (दादा मियां) का वार्षिक उर्स मुबारक श्रद्धा और अकीदत के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सैकड़ों लोग शामिल हुए और नात ख्वानी, मौलाना की...

रौजागांव। रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा गेरौंडा मजरे मुनमुनाबाद में उर्स मुबारक हजरत मुहम्मद शाह उर्फ (दादा मियां) का वार्षिक उर्स मुबारक अकीदत व श्रद्धा के साथ मनाया गया। उर्स मुबारक अपने आध्यात्मिक, सामाजिक और धार्मिक महत्व का प्रतीक माना जाता है। इस उर्स मुबारक में अकीदतमंद मन की शांति और आध्यात्मिकता हासिल करने के लिए उर्स में बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। उर्स के मौके पर नात ख्वानी, मौलाना हजरत सैय्यद फरज़ान रसूल बुखारी मुतलम अल जमैता अल अशरफिया मुबारकपुर के तकरीर के साथ शुरू हुई। उर्स में शामिल होने वालों में इंजीनियर सैय्यद आफताब रसूल, सैय्यद महताब रसूल, सैय्यद रिजवान रसूल, सैय्यद अब्दुल्ला हाशमी, मास्टर उजैर अहमद, अयाज अहमद उर्फ एजु मौलाना इरशाद, अख्तर अली, सूफी फैज मुहम्मद, मोहम्मद रिजवान स्माइली, मोहम्मद सुफियान, मारूफ अहमद, याकूब अहमद, मोहम्मद शकील, मरगूब अहमद, मोहम्मद हारुन सहित सैकड़ों जायरीन व गैरौडा शरीफ के लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।