क्रिकेट खेलने के दौरान घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
Ayodhya News - बारह वर्षीय बालक शनि, क्रिकेट खेलते समय साथी द्वारा डण्डे से सिर पर चोटिल हुआ। शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना हैदरगंज थाना क्षेत्र के कोरोराघवपुर में हुई। पीड़ित पिता राम नयन पासी ने...

तारुन, संवाददाता। क्रिकेट खेलते समय बारह वर्षीय बालक के सिर में साथी ने डण्डे से चोटहिल कर दिया। घायल बालक की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। बालक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला हैदरगंज थाना क्षेत्र की ग्राम सभा कोरोराघवपुर की है। गांव निवासी पीड़ित पिता राम नयन पासी का आरोप है कि उसका बेटा शनि 12 वर्ष गांव के रोहित यादव के साथ क्रिकेट खेल रहा था। इसी दौरान उसने बच्चे के सिर में डण्डे से मार दिया, जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान शनिवार को बच्चे ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की तहरीर आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या व दलित उत्पीड़न में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी लिया। ----------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।