Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Ayodhya MP Awadhesh Prasad said Delhi implicated Yogi in by election giving him the responsibility preparing for leave

योगी को अयोध्या की जगह बांग्लादेश की चिंता, सांसद अवधेश बोले- उपचुनाव में भी हराएंगे

  • अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि योगी को मिल्कीपुर की जिम्मेदारी देकर दिल्ली ने फंसाया है।दिल्ली वाले यहां की सीट हारते ही योगी की छुट्टी करने की तैयारी कर चुके हैं। भाजपा क्यों मिल्कीपुर सीट जीतेगी इसका पूरा गणित भी अवधेश प्रसाद ने समझाया।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 10:17 AM
share Share

यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर भारतीय समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी ने ताकत झोक दी है। सपा ने जहां सांसद अवेधश प्रसाद को अयोध्या की मिल्कीपुर सीट के उपचुनाव के लिए प्रभारी बनाया है, वहीं भाजपा की तरफ से खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रभारी हैं। सीएम योगी के जिम्मे अयोध्या की मिल्कीपुर और अंबेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा का चुनाव है। इसी को लेकर सांसद अवधेश प्रसाद ने बुधवार को बड़ा हमला बोला। अवधेश प्रसाद ने कहा कि योगी को मिल्कीपुर की जिम्मेदारी देकर दिल्ली ने फंसाया है। दिल्ली को पता है कि यह सीट भाजपा को हारना ही है। दिल्ली वाले यहां की सीट हारते ही योगी की छुट्टी करने की तैयारी कर चुके हैं। भाजपा क्यों मिल्कीपुर सीट जीतेगी इसका पूरा गणित भी अवधेश प्रसाद ने समझाया।

भारत समाचार चैनल से बातचीत में अवधेश प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर की जनता ने हमें लगातार सम्मान दिया है। नौ बार हम विधायक बने हैं। दो बार मिल्कीपुर और 7 बार सोहवल से विधायक रहा हूं। परिसीमन के बाद सोहवल के ही सबसे ज्यादा वोटर अब मिल्कीपुर में हैं। मेरा सौभाग्य है कि मुख्यमंत्री को केंद्र वालों ने केवल मिल्कीपुर और कटेहरी का जिम्मा दिया है। वह प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं और देशमें भी चुनाव प्रचार के लिए जाते हैं। यह सोचने का विषय है कि उनका कद क्यों इतना छोटा कर दिया गया। उनका पर क्यों काटा गया यह भविष्य बताएगा। दिल्ली वाले इनको बलि का बकरा बना रहे हैं। इसी के बहाने इनकी छुट्टी करेंगे।

इस चुनाव में इतिहास बनेगा। इन लोगों ने अयोध्या के चुनाव को राष्ट्रीय चुनाव बना दिया है। चुनाव को अयोध्या से जोड़ दिया गया है। चुनाव से पहले सभी की नजरें अयोध्या की तरफ लगी थी। फैजाबाद लोकसभा सीट पर थी। अब यही चर्चा है कि भाजपा हारी कैसे। एक सामान्य सीट पर दलित अवधेश कैसे जीता। जब ये नारा लगाते हैं तो जय अवधेश का नारा लगाता है। इतिहास गवाह है जब भी कोई लड़ाई सरकार और जनता के बीच लड़ी गई है जनता ही जीती है। घोसी उपचुनाव को सभी ने देखा है। क्या क्या कहते थे। पूरी सरकार घोसी में लगी हुई थी। ओपी राजभर कहते थे कि अखिलेश यादव को सैफई भेज देंगे। मिल्कीपुर में हारते ही इसे दिल्ली वाले आधार बनाएंगे और योगी को हटाएंगे। दिल्ली से इनका रिश्ता सभी को पता है।

अवधेश प्रसाद ने कहा कि 24 के लोकसभा चुनाव में हम उम्मीद कर रहे थे कि प्रधानमंत्री खुद अयोध्या से लड़ेंगे। हमें अपने ईश्वर पर पूरा विश्वास था कि जो भी यहां से लड़ेगा उसे हराएंगे। यह जो हमारी धरती है, यह हमारी जमीन है। यहीं पर हमारी पैदाइश हुई है। आज सवाल ऐसे हैं कि जिसका जवाब मुख्यमंत्री नहीं दे सकेंगे। कहा कि मुख्यमंत्री तीन दिन पहले ही मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के कर्मदाणा गए थे। वहां न तो सड़कों के बारे में बात की, न ही किसानों की बात की। किसान साड़ों के कारण परेशान हैं, किसानों को रात रात भर खेत में रहना होता है। न विकास न महंगाई की कोई बात की। मुख्यमंत्री को सड़क से जाना था लेकिन पता चला कि पानी भरा है तो हेलीकाप्टर से जाना पड़ा।

उन्होंने केवल बांग्लादेश की बात की, उन्हें अयोध्या आकर भी बांग्लादेश की चिंता है। यहां के किसानों की चिंता नहीं है, नौजवानों की, दलितों की चिंता नहीं है। हमारे नेता को देश और प्रदेश की चिंता है। योगी बाबा को बांग्लादेश की चिंता है। जहां तक मिल्कीपुर में जीत का सवाल है, कल चुनाव करा दीजिए, कम से कम 50 हजार वोटों से जीतेंगे।

यादव-मुस्लिमों का वोट काटने का बड़ा आरोप

अवधेश प्रसाद ने योगी सरकार पर बड़ा आरोप भी लगाया। कहा कि उपचुनाव से पहले इन लोगों ने एक काम शुरू किया है। मिल्कीपुर क्षेत्र में जितने भी यादव समाज और अल्पसंख्यक और हमारी बिरादरी के लोगों के कर्मचारी थी उनका ट्रांसफर कर दिया गया है। कल बैठक की गई थी। हर पोलिंग से दो दो लोगों को बुलाया गया था। हमें तो हर समाज का वोट मिलता है। लेकिन जो वोट हमारा ही माना जाता है यानी यादव और मुसलमान को टार्गेट करके निर्देशित किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा वोट काट दिया जाए। हमने 2022 के विधानसभा चुनाव की सूची लेकर चुनाव आयोग जाएंगे। नई सूची भी पेश करेंगे। पूरे देश में इनकी साजिश को नंगा कर देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें