Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़At time fire Mahakumbh more than 500 devotees wear cap if it had been night big accident would have happened

महाकुंभ आग: घटना के समय शिविर में थे 500 से ज्यादा श्रद्धालु, रात होती तो जान बचाना हो जाता मुश्किल

  • महाकुम्भ नगर के सेक्टर 19 में रविवार की दोपहर लगी आग ने एक बारगी तो श्रद्धालुओं और अफसरों में दहशत फैला दी, लेकिन समय रहते आग को काबू पा लिया गया। इस घटना से कोई जनहानि भी सामने नहीं आई है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, महाकुम्भ नगर, वरिष्ठ संवाददाताSun, 19 Jan 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on

महाकुम्भ नगर के सेक्टर 19 में रविवार की दोपहर लगी आग ने एक बारगी तो श्रद्धालुओं और अफसरों में दहशत फैला दी, लेकिन समय रहते आग को काबू पा लिया गया। इस घटना से कोई जनहानि भी सामने नहीं आई है। अगर यही हादसा रात में हुआ होता तो इससे भी बड़ा हादसा हो सकता था। जिस समय शिविर में आग लगी, उस समय पांच से सात सौ लोग शिविरों में थे। मौके पर मौजूद कल्पवासी, श्रद्धालु और अधिकारी तक यह मान रहे है कि अगर यही घटना रात में हुई होती तो जान बचाना मुश्किल होता।

दिन का समय होने से श्रद्धालु जाग रहे थे। जैसे ही शिविर के सिलेंडर में आग लगी तो सभी आग-आग शोर मचाते हुए भागे। इसके बाद दूसरे लोग भी भागने लगे और आग बढ़ने लगी। मौके पर मौजूद कल्पवासी विकल्प तिवारी ने कहा कि यहां पर लगभग सात सौ लोग मौजूद थे। अगर यही रात होती तो लोग सोते रहते और बाहर भागने में समय लगता। तब स्थिति और भयावह हो सकती थी। अधिकारी भी आपस में यही बात कर रहे थे कि ऊपर वाले का शुक्र है कि रात में घटना नहीं हुई।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में कैसे लगी आग, तीन सिलेंडरों ने सबकुछ किया खाक; सौ से अधिक कॉटेज राख

घटना स्थल से 100 मीटर दूर गिरी चिंगारी, तीन शिविर जले

गीता प्रेस में लगी आग के बाद हुए धमाके से चिंगारी 100 मीटर दूर स्थित एक फाउंडेशन के शिविर में भी जा गिरी और आग लग गई। वहां भी अफरातफरी मच गई। दमकल की दो गाड़ियों ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक तीन शिविर और उनमें रखा सारा सामान जल गया। संस्था के शिविर में घटना के समय कोई मौजूद नहीं था। मेले में तैनात नायब तहसीलदार कुंवर देवव्रत सिंह के भाई आशुतोष सिंह ने बताया कि वे अपने भाई पंकज और माता के साथ शिविर में आए थे। सारा सामान रखकर बाहर गए थे और लौटने पर उन्हें इस घटना की जानकारी मिली। उनके अनुसार, आग से करीब 30 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण और इसकी जांच अभी जारी है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में आएंगे पीएम, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और गृहमंत्री; सीएम ने की बैठक

तेजी से वायरल हुए मेले में आग के वीडियो

महाकुम्भ मेला के सेक्टर 19 में लगी भीषण आग के वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो गए। जिस समय आग लगी उस समय मेला क्षेत्र में तकरीबन एक करोड़ लोग मौजूद थे। तमाम लोगों ने शास्त्री पुल और अन्य स्थानों से घटना का वीडियो बनाकर अपने परिचितों को व्हाट्सएप पर भेज दिया। कुछ लोगों ने फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर दिए। जिसने भी घटना के बारे में सुना, वह बेचैन हो उठा। फेसबुक पर एक न्यूज पोर्टल की खबर पर डॉ. मो. मारूफ और रहीस खान ने प्रतिक्रिया दी- अल्लाह सबकी जान और माल की हिफाजत करे। जिसने भी वीडियो और फोटो देखे, उसने दु:ख जताते हुए भगवान से रक्षा और मेले को सकुशल संपन्न कराने की प्रार्थना की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें