महाकुंभ में आएंगे PM मोदी, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और गृहमंत्री शाह; सीएम योगी ने अफसरों संग की मीटिंग
- महाकुम्भ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। इसको लेकर सीएम योगी ने अफसरों संग मीटिंग की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महाकुम्भ के अगले स्नान पर्वों मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। इसकी जानकारी शीघ्र दी जाएगी। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस समय महाकुम्भ के आयोजन से जुड़े हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के स्नान पर्व सकुशल संपन्न हो चुके हैं। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या और तीन फरवरी को वसंत पंचमी के महास्नान को ध्यान में रखते हुए पूरी व्यवस्था का अवलोकन किया है। इन्हीं सब मुद्दों को देखने के लिए बीच में प्रदेश सरकार के चीफ सेक्रेट्री, डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को यहां भेजा था। आज एक बार फिर हमने यह जानने की कोशिश की कि हम कितना कुछ आगे बढ़े हैं।
सीएम ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि भगवान प्रयागराज और मां गंगा की कृपा से हम लोग यहां पर इन दोनों स्नानों को सकुशल संपन्न करने में सफल होंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया। उसके बाद अरैल स्थित परमार्थ निकेतन शिविर में व्यासपीठ को प्रणाम किया और मोरारी बापू का अभिनंदन किया। पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती, गुरु गुरुशरणानंद समेत अन्य संतों से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने संविधान गैलरी, पुलिस गैलरी का अवलोकन करने के साथ ही आईट्रिपलसी में अफसरों के साथ बैठक कर मेले की तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।