Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Asmin accepted Hinduism and married her lover Jaiveer in Bareilly

प्यार के खातिर आसमीन बनी आरती, प्रेमी जयवीर संग मंदिर में रचाई शादी, जानें इनकी लव स्टोरी

  • बरेली में एक युवती ने अपने प्यार के खातिर मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया। साथ ही मंदिर में अपने प्रेमी संग सात फेरे लेकर शादी कर ली। युवती ने सनातन धर्म में आस्था जताते हुए अपना नाम आरती श्रीवास्तव रख लिया है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 10:12 AM
share Share

प्यार में अक्सर लोग हदें पार कर देते हैं, धर्म की दीवार लांघ जाते हैं। ऐसा ही कुछ यूपी के बरेली जिले में भी देखने को मिला। जहां आसमीन नाम की मुस्लिम युवती ने अपने प्यार के लिए सनातन धर्म अपनाते हुए हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया और फिर अपने प्रेमी जयवीर के संग सात फेरे लेकर शादी कर ली। अब युवती ने अपना नाम आरती श्रीवास्तव रखा है। साथ ही आरती यानी आसमीन ने पूर्व प्रधान और अपने परिवार वालों से जान का खतरा बताते हुए एसएसपी से सुरक्षा की मांग की है।

ये प्यार की कहानी जिले के बहेड़ी के मानपुर की है। यहां रहने वाली आसमीन का रसूलपुर बरगवां के रहने वाले जयवीर से कई साल से प्रेम प्रसंग था। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन आसमीन के परिवार वाले तैयार नहीं थे। इस पर दोनों ने साथ जीने का फैसला लिया और घर छोड़ दिया। सोमवार को वे दोनों सुभाषनगर स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम पहुंचे। वहां उन्होंने महंत केके शंखधार से मुलाकात कर शादी करने की इच्छा जताई। केके शंखधार ने गंगाजल से आसमीन का शुद्धिकरण कराया और फिर सनातन पद्धति से दोनों की शादी कराई।

इस दौरान आसमीन ने सनातन धर्म में आस्था जताते हुए अपना नाम आरती श्रीवास्तव रखा लिया। आरती का कहना है कि उन्हें हॉरर किलिंग का खतरा है। प्रेम विवाह के चलते उनके परिवार वाले और पूर्व प्रधान हत्या करा सकते हैं। उन्होंने एसएसपी से सुरक्षा देने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें