IIT छात्रा से यौन शोषण के आरोपित एसीपी मोहसिन खान पर एक और मुकदमा, अधिवक्ता भी फंसे
यूपी के कानपुर में IIT छात्रा से यौन शोषण के आरोपित एसीपी मोहसिन खान की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। कोर्ट से स्टे के बाद अब मोहसिन पर एक और मुकदमा हो गया है। इस मुकदमे में उनके अधिवक्ता गौरव दीक्षित का नाम भी शामिल है।
कानपुर आईआईटी छात्रा से यौन शोषण के आरोपित एसीपी मोहसिन खान की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाईकोर्ट से स्टे मिलने के बाद उन्हें कुछ राहत मिली थी पर मंगलवार की देर रात कल्याणपुर थाने में छात्रा की तहरीर पर उनके खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इस मुकदमे में उनके अधिवक्ता गौरव दीक्षित का नाम भी शामिल है। छात्रा का आरोप है कि एसीपी मोहसिन ने अपनी शक्ति और प्रभाव का उपयोग कर डराने धमकाने और नुकसान पहुंचाने की हर संभव कोशिश की है।
आईआईटी छात्रा की तहरीर के मुताबिक उन्होंने पीपीएस अधिकारी मोहसिन के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी। वह बताना चाहती हैं कि मोहसिन और उनके सहयोगी अप्रत्यक्ष रूप से जीवन को खतरे में डालने और बदनाम करने की धमकी दे रहे हैं। हाईकोर्ट से स्टे मिलने के बाद मोहसिन उन्हें नुकसान पहुंचाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में वह खुद पूरी तरह से असहाय महसूस कर रही हैं। लगातार मिल रही धमकियों से वह काफी डरी हुई हैं और कानूनी लड़ाई नहीं लड़ पा रही हैं। इन धमकियों ने उन्हें तनाव में डाल दिया है।
मोहसिन के अधिवक्ता गौरव दीक्षित ने उन पर निर्दोष बच्चे को मारने के प्रयास का झूठा आरोप लगाकर मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया। शादीशुदा होने के साथ कई रिश्तों में शामिल होने का आरोप भी लगाया। इस संबंध में छात्रा ने पुलिस को वीडियो भी उपलब्ध कराया है। छात्रा ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी भरा वीडियो भी पुलिस को सौंपा है। छात्रा ने तहरीर में अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई है। पुलिस को छात्रा ने बताया कि वह एसीपी के प्रभाव के चलते आईआईटी से बाहर नहीं निकल पा रही हैं। छात्रा ने अपनी सुरक्षा की गुहार भी पुलिस से लगाई है। एसीपी कल्याणपुर अभिषक पांडेय ने छात्रा की तहरीर पर मोहसिन और उनके अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। छात्रा का मोबाइल जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: आईआईटी छात्रा से रेप मामले में फंसे एसीपी मोहसिन को राहत, हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक
28 को ही खुल गया राज
आईआईटी की पीएचडी छात्रा के सामने स्टाफ और परिवार से खुलकर बात करने वाले एसीपी मोहसिन खान उस दिन बार-बार अलग हटकर बात कर रहे थे। आवाज भी धीमी थी और कई बार बच्चे का जिक्र हुआ। यह बात है 28 नवंबर 2024 की। ठीक एक दिन पहले मोहसिन पिता बने थे। उनके पास घर से ही पत्नी व रिश्तेदारों के फोन आ रहे थे। छात्रा ने पहले मोहसिन की बातों को समझने का प्रयास किया लेकिन जब समझ नहीं सकी तो पूछ लिया। मोहसिन ने हर बार बात टाल दी। यहीं से छात्रा का शक हो गया। उसने मोहसिन के इंस्टाग्राम एकाउंट को चेक किया और पत्नी की डिटेल निकाल घर पहुंच गई। मोहसिन का झूठ सामने आ गया। बता दें पुलिस ने छात्रा का फोन जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा है। पूर्व में भेजे गए साक्ष्यों की रिपोर्ट के लिए भी रिमाइंडर भेजा गया है।