Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़amu mein holi khelane se koi rokega to upar pahuncha denge Aligarh BJP MP Satish Gautam threatens

...तो ऊपर पहुंचा देंगे, AMU में होली को लेकर विवाद के बीच अलीगढ़ BJP सांसद सतीश गौतम की धमकी

अलीगढ़ के भाजपा सांसद सतीश गौतम ने शुक्रवार को धमकी भरे अंदाज में कहा कि एएमयू कैंपस में धूमधाम से होली मनेगी। कोई मारपीट करेगा तो उसे ऊपर पहुंचा देंगे। सतीश गौतम ने यह भी कहा कि सभी हिंदू छात्र अपनी होली मनाएंगे। किसी भी हिंदू छात्र को कोई परेशानी आती है तो उसके लिए मैं बैठा हूं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 07:05 PM
share Share
Follow Us on
...तो ऊपर पहुंचा देंगे, AMU में होली को लेकर विवाद के बीच अलीगढ़ BJP सांसद सतीश गौतम की धमकी

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) परिसर में होली समारोह की इजाजत को लेकर विवाद और बढ़ गया है। अलीगढ़ के भाजपा सांसद सतीश गौतम ने शुक्रवार को धमकी भरे अंदाज में कहा कि एएमयू कैंपस में धूमधाम से होली मनेगी। कोई मारपीट करेगा तो उसे ऊपर पहुंचा देंगे। सतीश गौतम ने यह भी कहा कि सभी हिंदू छात्र अपनी होली मनाएंगे। किसी भी हिंदू छात्र को कोई परेशानी आती है तो उसके लिए मैं बैठा हूं। मेरे रहते हुए एमएमयू परिसर में धूमधाम से होली मनाई जाएगी। यह भी कहा कि होली के लिए परमिशन की आवश्यकता नहीं है।

सतीश गौतम ने सवाल किया कि क्या एएमयू पाकिस्तान के अंदर है? जब ईद मनती है तो होली भी मनेंगी। कहा कि कोई भी होली मना सकता है कोई रोक नहीं है। होली मनाने से वीसी या रजिस्ट्रार कोई मना नहीं करेगा। इसके लिए परमिशन की आवश्यकता नहीं है। हिन्दू छात्र रजिस्ट्रार को एक पत्र दे दें, कोई दिक्कत नहीं आएगी।

ये भी पढ़ें:UP में विधवाएं बनाने जा रहीं अनूठा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, होली पर जमेगा खास रंग

दरअसल एएमयू में होली पर विवाद की शुरुआत छात्र अखिल कौशल के एक पत्र के बाद हुई है। हिंदू छात्रों ने 25 फरवरी को एएमयू के प्रोफेसर को वाइस चांसलर के नाम पत्र सौंपा था और 9 मार्च को एनआरएससी क्लब में होली मिलन आयोजित करने की अनुमति मांगी थी। इसे लेकर कुलपति ने प्रोफेसरों की एक मीटिंग बुलाई, लेकिन बाद में जब छात्रों ने इस बारे में फिर से पूछा तो उन्हें बताया गया कि होली मिलन समारोह के आयोजन की अनुमति उन्हें नहीं दी जा रही है। तब से ही विवाद खड़ा हुआ है।

ये भी पढ़ें:तहसीलदार के चैंबर में SDM के सामने ही वकील पर फायरिंग, बाल-बाल बचे उपजिलाधिकारी

विवाद में करणी सेना की भी एंट्री

होली मिलन समारोह की इजाजत नहीं मिलने पर मामले ने तूल पकड़ लिया। गुरूवार को अखिल भारतीय करणी सेना के पदाधिकारियों ने पैदल मार्च निकालकर एएमयू के खिलाफ नारेबाजी की और कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट को दिया गया। पदाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि 10 मार्च को रंगभरी एकादशी पर एएमयू में हिंदू छात्रों के साथ होली खेली जाएगी और होली मिलन भी होगा। चाहे इसके लिए अनुमति मिले या न मिले। जब एएमयू में रोजा इफ्तार, ईद मिलन के आयोजन हो सकते हैं तो होली मिलन क्यों नहीं।

इस सम्बन्ध में एडीएम सिटी ने बताया कि कैम्पस में किसी भी आयोजन की अनुमति एएमयू प्रशासन को देनी है। इस बारे में वार्ता की जा रही है। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा। उधर एएमयू प्रशासन का कहना है कि वर्षों से छात्र सभी हॉल में आपस में होली खेलते आये हैं, इस पर कोई रोक नहीं है और न ही इसके लिए किसी अनुमति की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।