Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Firing on a lawyer in front of SDM in the Tehsildar s chamber SDM narrowly escapes

UP: तहसीलदार के चैंबर में SDM के सामने ही वकील पर फायरिंग, बाल-बाल बचे उपजिलाधिकारी

यूपी के प्रतापगढ़ में तहसीलदार चैंबर में ही एसडीएम के सामने एक वकील पर फायरिंग की गई है। फायरिंग करने वाले का हाथ ऊपर कर देने से गोली छत पर जा लगी। थोड़ा भी इधर उधर होता तो एसडीएम को भी गोली लग सकती थी।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 04:54 PM
share Share
Follow Us on
UP: तहसीलदार के चैंबर में SDM के सामने ही वकील पर फायरिंग, बाल-बाल बचे उपजिलाधिकारी

यूपी के प्रतापगढ़ में दबंगई और दुस्साहस की बेहद गंभीर वारदात हुई है। यहां तहसील भवन में तहसीलदार के चैंबर में एसडीएम के सामने ही एक वकील को पिस्टल निकालकर गोली मारने की धमकी दी गई। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता फायरिंग भी कर दी गई। संयोग से वकील ने गोली चलाने वाले का हाथ पकड़कर ऊपर कर दिया, इससे गोली छत पर जा लगी। अगर हाथ इधर उधर होता तो किसी को भी गोली लग सकती थी। सामने ही उपजिलाधिकारी (एसडीएम) भी मौजूद थे। वह भी गोली लगने से बाल-बाल बचे हैं। फायरिंग होते ही पूरे तहसील परिसर में खलबली मच गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली का खोखा बरामद किया है और एसडीएम के कार्यालय को फिलहाल सील कर दिया गया है। मौके पर पट्टी कोतवाल औऱ सीओ भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है। गोली चलाने वाला भी अधिवक्ता है। इसी दौरान एक और वकील को भी पीट दिया गया है। इससे भी अपरातफरी की स्थिति रही।

ये भी पढ़ें:सभी रस्मों के बाद मंडप से जेवर लेकर दुल्हन फरार, दूल्हा करता रहा इंतजार

वारदात में बाल-बाल बचे अधिवक्ता मनीष तिवारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे तहसीलदार के चैंबर में उपजिलाधिकारी तनवीर अहमद के सामने ग्राम मरगूपुर के विवादित प्रकरण में अपने पक्षकार रामआसरे की तरफ से पैरवी के लिए सहयोगी अधिवक्ता रवि सिंह के पहुंचा था। उपजिलाधिकारी भी तहसीलदार पट्टी के चेंबर में मौजूद थे। आरोप है कि जैसे ही दोनों ने अपने पक्षकार का पक्ष रखना शुरू किया विकास श्रीवास्तव एडवोकेट भी चैंबर में आ गए। वह पैरवी का विरोध करते हुए गलियां देने लगे। इसी बीच पिस्टल निकालकर तान दिया और सहयोगी अधिवक्ता के उपर तानकर बोला 'अगर तुम लोग इसकी पैरवी करोगे तो आज यहीं पर हत्या कर दूंगा। अचानक फायरिंग भी कर दी।

ये भी पढ़ें:UP Board: साल्वर बैठाकर परीक्षा, घरों में लिखीं कॉपियां, STF के छापे से खलबली

संयोग से रवि सिंह ने विकास श्रीवास्तव का हाथ ऊपर कर दिया। इससे गोली छत पर जा लगी। एसडीएम के सामने ही हुई दुस्साहसिक वारदात से हड़कंप मच गया। गोली की आवाज सुनकर तहसीलदार चैंबर की ओर लोग भागे तो गोली चलाने वाला अधिवक्ता फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंची। मौके से गोली का खोखा बरामद किया है। गोली लगने से छत में भी निशान पड़ गया है। पुलिस आगे की जांच और उसके बाद एक्शन की बात कह रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।