Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाHealth Crisis in Sudanpur and Daidera Dengue and Malaria Cases Surge

बुखार के 104 मरीजों की जांच कर दवा दीं

अमरोहा। बुधवार को जोया व्लाक के सूदनपुर और डाइडेरा गांव में डेंगू, मलेरिया के केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई थी।

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 19 Sep 2024 06:35 PM
share Share

बुधवार को जोया व्लाक के सूदनपुर और डाइडेरा गांव में डेंगू, मलेरिया के केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई थी। गुरुवार को गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर डाईडेरा में बुखार के 38 और सूदनपुर में भी बुखार के 66 समेत कुल 104 मरीजों की डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड की जांच कर दवा दी गई। गांवों में लार्वा सायडल का छिड़काव कराकर फॉगिंग भी कराई गई। जोया सीएचसी प्रभारी डा.सुखदेव सिंह ने बताया की सीएचसी में रोजाना बुखार के करीब 200 मरीज देखे जा रहे हैं। सभी मरीजों की डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें