Dr B R Ambedkar s 134th Birth Anniversary Celebrated with Grandeur बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsDr B R Ambedkar s 134th Birth Anniversary Celebrated with Grandeur

बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

Amroha News - हसनपुर। बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती सोमवार को क्षेत्र में धूमधाम संग मनाई गई। विभिन्न आयोजनों में वक्ताओं ने उनके आदर्श जीवन में अपन

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 14 April 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती सोमवार को क्षेत्र में धूमधाम संग मनाई गई। विभिन्न आयोजनों में वक्ताओं ने उनके आदर्श जीवन में अपनाने पर बल दिया। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांठ विधायक कमाल अख्तर ने स्थानीय आंबेडकर पार्क पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यतींद्र शंकर गौड़, नवल कुमार जाटव, आरिफ अख्तर, बदर कुरैशी, युसूफ कुरैशी, संदीप गुर्जर, अखिलेश जाटव आदि मौजूद रहे। क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने एसडीएम कार्यालय में बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। एसडीएम विभा श्रीवास्तव, सीओ दीप कुमार पंत, तहसीलदार परमानंद श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार दिवाकर सिंह आदि मौजूद रहे।

नगर पालिका सभा कक्ष में चेयरमैन राजपाल सैनी ने डा. आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया। भाजपा जिलाध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी, ईओ विजयपाल सिंह आदि मौजूद रहे। भाजपा नेता हेम सिंह आर्य, पंकज भटनागर, महेंद्र सिंह आर्य, संजय सहदेव, रानू रस्तोगी, गौरव अग्रवाल आदि ने भी आंबेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण किया। नगर के मोहल्ला कोट खेवान में आंबेडकर उद्यान समिति के संयोजन में बाबा साहब की जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि इक्तेदार उल्लाह खान एवं विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय आंबेडकर युवक संघ के अध्यक्ष रामवीर सिंह ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विजय गौतम, अरविंद अन्ना, रोहताश सिंह, दिनेश जाटव, अजब सिंह एडवोकेट आदि रहे। रामसरन एवं सुशीला आनंद हाईस्कूल में भी माल्यार्पण किया गया। रविशंकर शर्मा, प्रधानाचार्य निशांत त्यागी, सोमवती कश्यप, अंशु त्यागी, अनुराधा चौधरी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।