कूड़े के विवाद में महिला से मारपीट, वीडियो वायरल
Kannauj News - कन्नौज में कूड़ा फेंकने को लेकर एक महिला के साथ विवाद हो गया। दो लोगों ने गाली गलौच करते हुए उसकी पिटाई की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। महिला ने एसपी से शिकायत की है।

कन्नौज। कूड़ा फेंकने को लेकर महिला के साथ कुछ लोगों का विवाद हो गया। इस दौरान दो लोगों ने उसके साथ गाली गलौच व मारपीट कर दी। मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है। तिर्वा थाना क्षेत्र के गांव विधईपुर्वा की रहने वाली पूजा ने मंगलवार को एसपी से शिकायती पत्र देते हुए बताया की 14 अप्रैल सुबह कूड़ा फेंकने जा रही थी। उसी समय गांव के रहने वाले अनिल व रामसागर ने गाली गलौच शुरू कर दिया। विरोध पर यह लोग लाठी डंडे से मारपीट करने लगे। गाली गलौज कर धमकी देकर भाग गये। मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।