पश्चिम बंगाल हिंसा को लेकर मांगपत्र सौंपा
Saharanpur News - राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने वक्फ संशोधन बिल के विरोध में एसडीएम को मांगपत्र सौंपा। उन्होंने ममता सरकार को बरखास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने, हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की...

नकुड़ पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन बिल के विरोध में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने की मांग करते हुए राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित मांगपत्र एसडीएम को सौंपा है।
मंगलवार को राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष विकास सैनी के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने पश्चिम बंगाल में ममता सरकार को बर्ख़ास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने, हिन्दुओं की सुरक्षा केंद्रीय सुरक्षा बल द्वारा कराने, हिन्दुओं की निर्मम हत्या करने वालों को फांसी देने व असामाजिक तत्वों द्वारा हिन्दुओं की नष्ट की संपत्तियों का मुआवजा दिए जाने की मांग करते हुए एसडीएम संगीता राघव को मांगपत्र सौंपा। इस दौरान ब्रिजेश राणा, अरूण गुप्ता, डा. अजय सैनी, सचिन राणा, सुशील चौधरी, पंकज लोधी, ब्रिजेश आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।