Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाBusiness Delegation Meets DM to Address City Issues in Amroha

व्यापारी डीएम से मिले, शहर का मुद्दा उठाया

अमरोहा, संवाददाता। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल संगठन के जिलाध्यक्ष कुंवर विनीत अग्रवाल के नेतृत्व में डीएम

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 19 Sep 2024 01:50 PM
share Share

पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल संगठन के जिलाध्यक्ष कुंवर विनीत अग्रवाल के नेतृत्व में डीएम निधि गुप्ता से मिला और अमरोहा जनपद की कमान संभालने पर बुके देकर उनका स्वागत किया। साथ ही व्यापारियों एवं शहर की समस्याओं से डीएम को अवगत कराते हुए समाधान कराने की मांग की। संगठन के जिलाध्यक्ष ने सोत नदी को प्रारंभ कराने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पहले सोत नदी का कार्य प्रारंभ हुआ था जोकि अब बंद पड़ा है। सोत नदी के कार्य को पुनः प्रारंभ कर उसे पूरा किया जाए। जिससे कि शहर में होने वाले जलभराव से शहर की जनता को निजात मिल सके। साथ ही रेलवे लाइन पर अंडर पास का निर्माण कराने की मांग की। शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाई जाए। व्यापारियों को प्राथमिकता के आधार पर शस्त्र लाइसेंस मुहैया कराने की मांग की। डीएम निधि गुप्ता ने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान श्याम गुप्ता,अशोक रस्तोगी, नितिन शंकर अग्रवाल, मुकेश रस्तोगी, सुमित सरन, कमल कपूर, केके बत्रा, प्रवीण अग्रवाल, संजीव बंसल, सौरभ गुप्ता, शलभ अग्रवाल, नमन जैन, सचिन यादव,नीरज यादव, उदित रस्तोगी, विनोद भार्गव, धर्मऋषि, हर्ष अग्रवाल, जहीर अहमद ,गौरव वर्मा, संजीव गोयल, विनय तनेजा आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें