सब रजिस्ट्री कार्यालय में चोरी का प्रयास
Amroha News - मंडी धनौरा। मंगलवार रात चोरों ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय में नकब लगाकर चोरी का प्रयास किया। हालांकि चोर वारदात को अंजाम नहीं दे सके। सब रजिस्ट्रार ने प

मंगलवार रात चोरों ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय में नकब लगाकर चोरी का प्रयास किया। हालांकि चोर वारदात को अंजाम नहीं दे सके। सब रजिस्ट्रार ने पुलिस को तहरीर दी है। सब रजिस्ट्री कार्यालय में रोजाना होने वाले भूमि के बैनामों की एवज में लाखों रुपये के रजिस्ट्री शुल्क की प्राप्ति होती है। मंगलवार रात चोरों ने रजिस्ट्री कार्यालय के पीछे की दीवार में नकब लगा दिया और अंदर घुस आए। चोरों ने वहां रखे कैश बॉक्स को तोड़ने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि करीब चार घंटे तक चोर अंदर कार्यालय में ही रहे लेकिन कैश बाक्स नहीं टूट सका।
इसके बाद सभी खाली हाथ वापस लौट आए। सुबह में घटना की जानकारी पर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो तीन चोर आते-जाते दिखाई दिए। सब रजिस्ट्रार दिनेश कुमार ने इस बावत पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि कैश बॉक्स में छह लाख 80 हजार रुपये की नकदी मौजूद थी। प्रभारी निरीक्षक बछरायूं प्रमोद कुमार ने मामले में तहरीर के आधार पर जांच एवं कार्रवाई करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।