जस्टिस यशवंत वर्मा विवाद के बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले दो नए जज, इन नामों पर SC की मुहर
इलाहाबाद हाईकोर्ट को दो नए जज मिल गए हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मंगलवार को हुई बैठक में आए दो अधिवक्ताओं को प्रमोशन देकर जज बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में मचे बवाल के बीच यहां पर दो नए जजों की नियुक्ति हो गई है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दो अधिवक्ताओं को जज बनाने पर मुहर लगा दी है। मंगलवार को हुई कॉलेजियम में अमिताभ कुमार राय और राजीव लोचन शुक्ला को हाईकोर्ट में जज के रूप में नियुक्त करने का प्रस्ताव दिया था। लाइव लॉ के अनुसार सुप्रीम कोर्ट से जारी बयान में कहा है कि 25 मार्च को कॉलेजियम की बैठक में अधिवक्ता अमिताभ कुमार राय और राजीव लोचन शुक्ला को जज बनाने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है।
अमिताभ राय लखनऊ के रहने वाले हैं। जबकि राजीव लोचन शुक्ल प्रयागराज के हैं। राजीव लोचन की गिनती फौजदारी मामलों के अच्छे वकीलों में होती हैं। उनके दादा एमएन शुक्ल भी न्यायाधीश थे। राजीव लोचन के पिता का कल ही निधन हुआ है। आज सुबह अंतिम संस्कार हुआ है।
गौरतलब है कि जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से बड़ी संख्या में नगदी बरामद होने और उनका तबादला इलाहाबाद हाईकोर्ट करने के कॉलेजियम के फैसले के खिलाफ मंगलवार से अधिवक्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। जस्टिस वर्मा का तबादला इलाहाबाद करने की सूचना के बाद हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने सोमवार को हुई जनरल मीटिंग में अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया और कई मांगे सुप्रीम कोर्ट के सामने रखी थीं। इनमें जजों की नियुक्ति भी एक मांग थी।