Amidst Justice Yashwant Verma controversy Allahabad High Court gets two new judges SC approves these names जस्टिस यशवंत वर्मा विवाद के बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले दो नए जज, इन नामों पर SC की मुहर, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Amidst Justice Yashwant Verma controversy Allahabad High Court gets two new judges SC approves these names

जस्टिस यशवंत वर्मा विवाद के बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले दो नए जज, इन नामों पर SC की मुहर

इलाहाबाद हाईकोर्ट को दो नए जज मिल गए हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मंगलवार को हुई बैठक में आए दो अधिवक्ताओं को प्रमोशन देकर जज बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 04:59 PM
share Share
Follow Us on
जस्टिस यशवंत वर्मा विवाद के बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले दो नए जज, इन नामों पर SC की मुहर

जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में मचे बवाल के बीच यहां पर दो नए जजों की नियुक्ति हो गई है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दो अधिवक्ताओं को जज बनाने पर मुहर लगा दी है। मंगलवार को हुई कॉलेजियम में अमिताभ कुमार राय और राजीव लोचन शुक्ला को हाईकोर्ट में जज के रूप में नियुक्त करने का प्रस्ताव दिया था। लाइव लॉ के अनुसार सुप्रीम कोर्ट से जारी बयान में कहा है कि 25 मार्च को कॉलेजियम की बैठक में अधिवक्ता अमिताभ कुमार राय और राजीव लोचन शुक्ला को जज बनाने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है।

अमिताभ राय लखनऊ के रहने वाले हैं। जबकि राजीव लोचन शुक्ल प्रयागराज के हैं। राजीव लोचन की गिनती फौजदारी मामलों के अच्छे वकीलों में होती हैं। उनके दादा एमएन शुक्ल भी न्यायाधीश थे। राजीव लोचन के पिता का कल ही निधन हुआ है। आज सुबह अंतिम संस्कार हुआ है।

ये भी पढ़ें:जस्टिस वर्मा के इलाहाबाद हाईकोर्ट तबादले का जबरदस्त विरोध, अनिश्चितकालीन हड़ताल
ये भी पढ़ें:15 लाख में जेल, 15 करोड़ में घर वापसी; HC में वकीलों की काम ठप करने की धमकी

गौरतलब है कि जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से बड़ी संख्या में नगदी बरामद होने और उनका तबादला इलाहाबाद हाईकोर्ट करने के कॉलेजियम के फैसले के खिलाफ मंगलवार से अधिवक्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। जस्टिस वर्मा का तबादला इलाहाबाद करने की सूचना के बाद हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने सोमवार को हुई जनरल मीटिंग में अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया और कई मांगे सुप्रीम कोर्ट के सामने रखी थीं। इनमें जजों की नियुक्ति भी एक मांग थी।