Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Amethi teacher family murder accused injured in encounter, tries to escape by snatching police pistol

अमेठी हत्याकांड का आरोपी एनकाउंटर में घायल, पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश

यूपी के अमेठी जिले में शिक्षक और उसकी पत्नी और दो बच्चों को गोली मारकर हत्या करने वाला मुख्य आरोपी चंदन वर्मा एनकाउंटर में घायल हो गया है। आरोपी चंदन के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 Oct 2024 07:16 AM
share Share
Follow Us on

यूपी के अमेठी जिले में शिक्षक और उसकी पत्नी और दो बच्चों को गोली मारकर हत्या करने वाला मुख्य आरोपी चंदन वर्मा एनकाउंटर में घायल हो गया है। पुलिस पिस्तौल बरामदगी करने के लिए निकली थी इस दौरान पुलिस कर्मियों की पिस्टल छीनकर आरोपी भागने की कोशिश करने लगा इस दौरान एनकाउंटर किया गया जिसमें चंदन वर्मा के पैर में गोली लगी है। आरोपी चंदन वर्मा घायल हो गया है । जिसे अस्पताल में पुलिस में भर्ती कराया।

मिल रही जानकारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान बादाम पिस्टल बरामदी के लिए पुलिस ले गई थी। इस दौरान मोहनगंज थाना क्षेत्र में आरोपी चंदन कुमार चंदन कुमार पुलिस की पिस्टल छीनकर फायरिंग करने की कोशिश। पुलिस के मुताबिक, टीम चंदन से हत्याकांड में प्रयुक्त पिस्टल बरामद कराने रात चार बजे गई थी। इसी दौरान उसने एसआई मदन कुमार की पिस्टल छीनकर पुलिस टीम पर फायरिंग की। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी चंदन वर्मा के दाएं पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया है।

शिक्षक की पत्नी से डेढ़ साल पहले से था संबंध

इससे  पहले रात 11 बजे अमेठी एसपी अनूप सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि घटना के खुलासे के लिए लगी एसटीएफ की टीम ने चंदन वर्मा को प्रयागराज से दिल्ली जाते समय जेवर टोल प्लाजा के पास गिरफ्तार कर लिया। वहां वह बस से जा रहा था कि उसे दबोच लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने कबूल किया है कि उसका शिक्षक की पत्नी से डेढ़ साल पहले से संबंध था। बीते दो महीने से दोनों में अनबन चल रही थी। इसी बात को लेकर वह बेहद परेशान था और गुरुवार की शाम शिक्षक के घर में घुस गया। जो भी उसके सामने मिला उसने सभी को गोली मार दी। इस घटना में शिक्षक सुनील कुमार उनकी पत्नी और दो बच्चियों की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद वह छत पर जाकर पीछे के रास्ते से कूद कर फरार हो गया।

खुद को भी मारी थी गोली, मिस हो गई

एसपी ने बताया कि सभी फायर एक ही बंदूक से किए गए हैं। आरोपी ने मौके पर कुल 10 गोलियां चलाई जिसमें एक जिंदा कारतूस मिला है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने सबको मारने के बाद आत्महत्या की नीयत से खुद पर भी गोली चलाई थी लेकिन वह मिस हो गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें