सत्याग्रह आन्दोलन पर बैठे बिजली विभाग के संविदाकर्मी
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों ने छटनी के विरोध में सत्याग्रह आन्दोलन शुरू किया है। कार्य न करने से उपभोक्ताओं को गर्मी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों की संख्या...

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बिजली विभाग में संविदा कर्मचारियों की छटनी किए जाने के विरोध में साथी कर्मचारियों ने सत्याग्रह आन्दोलन शुरू कर दिया है। पूर्व में तैनाती स्थल पर कार्य न करके सत्याग्रह आन्दोलन में प्रतिभाग करने से मामूली सी खराबी को ठीक कराने के लिए अधिकारियों को घंटों इन्तजार करना पड़ रहा है जिससे भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को दुश्वारी का सामना करना पड़ रहा है। पावर कारपोरेशन प्रबन्धन द्वारा 15 मई 2017 को 33/11केवी विद्युत उपकेन्द्रों के परिचालन व अनुरक्षण के लिए ग्रामीण विद्युत उपकेन्द्रों पर 20 कर्मचारियों के साथ शहरी उपकेन्द्रों पर तीन दर्जन कर्मचारियों की तैनाती करने का आदेश निर्गत किया गया था।
कर्मचारियों की संख्या में करीब आधा कटौती कर दिए जाने से संविदा कर्मचारियों के बेरोजगार होने पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। उपकेन्द्र से लेकर प्रदेश की राजधानी तक प्रदर्शन करने के बाद भी बात न बनने पर संविदा कर्मचारियों ने सत्याग्रह आन्दोलन शुरू कर दिया। शनिवार को बेवाना उपकेन्द्र पर मंडल अध्यक्ष बालमुकुन्द अग्रहरि, जलालपुर मेंे कन्हैयालाल, टांडा के सुरापुर में जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, आलापुर में राजेश यादव, अमित चतुर्वेदी, सत्यप्रकाश विश्वकर्मा, मनीराम वर्मा, अखिलेश चौहान, राजेश कुमार, मालीपुर में पंकज, दीपक, संदीप यादव, पतिराम, अनुज यादव, सचिन यादव व दीपचंद ने सत्याग्रह में शामिल होकर नारेबाजी की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।