नए रास्ते के निर्माण पर रोक लगाने की मांग की
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर के अकबरपुर विकास खंड के सोनगांव में लालजी वर्मा ने पुराना खड़ंजा मार्ग तोड़ने और नया रास्ता बनाने के खिलाफ एसडीएम से शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान की सह पर यह कार्य...

अम्बेडकरनगर। अकबरपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत सोनगांव के बदलपुर मजरे में पुराना खड़ंजा मार्ग को तोड़ कर दूसरी जगह रास्ता का निर्माण करने के संबंध में लालजी वर्मा पुत्र मेवालाल ने एसडीएम से शिकायत की है। शिकायतकर्ता ने नए खड़ंजा मार्ग के निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि चार दशक पुराने खड़ंजा मार्ग को तोड़ दिया गया और पेड़ों को काट कर दूसरी जगह रास्ता का निर्माण किया जा रहा है। यह कार्य ग्राम प्रधान की सह पर विपक्षीगणों द्वारा कराया जा रहा है। मना करने विपक्षी व ग्राम प्रधान धमकी देते हैं। शिकायतकर्ता ने निर्माणाधीन नए रास्ते की जांच कर रोक लगाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।