Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अंबेडकर नगरCabinet Minister Om Prakash Rajbhar Addresses Village Meeting Emphasizes on Government Schemes Implementation

अम्बेडकरनगर-अधिकारी नहीं सुधरे तो उन्हें मुकाम तक पहुंचाना होगा: ओम प्रकाश

कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के बसोहरी में चौपाल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी और जन कल्याणकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरWed, 14 Aug 2024 04:39 PM
share Share

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के बसोहरी में चौपाल लगा कर लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के क्रियान्वयन में लापरवाह अधिकारी बक्से नहीं जाएंगे। कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अपने एक दिवसीय दौरे में कटेहरी विधान सभा के बसोहरी व बाला पैकोली में आयोजित ग्राम चौपाल को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से योजनाओं के बारे में जानकारी ली। कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहंुचनी चाहिए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही पायी गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पंचायती राज विभाग की कार्ययोजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा किया। कहा कि जिला पंचायत राज अधिकारी की लापरवाही के वजह से गांव की शिकायतें लखनऊ तक पहंुच रही हैं। यदि अधिकारी नहीं सुधरे तो इनको मुकाम तक पहुंचना होगा। चौपाल में जिलाध्यक्ष जगलाल राजभर, विवेक कुमार उपाध्याय, मिथिलेश पांडेय, राजेश राजभर, सियाराम राजभर, उमेश राजभर, राम किशन राजभर, तुला राम राजभर, अर्जुन राजभर, राम सिंगार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें