Arvind Kumar Inspects Panchayats in Ayodhya Issues Warnings for Absentee Secretaries उपनिदेशक के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले दो सचिव, कार्रवाई के निर्देश, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsArvind Kumar Inspects Panchayats in Ayodhya Issues Warnings for Absentee Secretaries

उपनिदेशक के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले दो सचिव, कार्रवाई के निर्देश

Ambedkar-nagar News - अयोध्या मंडल के उपनिदेशक पंचायत अरविंद कुमार ने बसखारी ब्लॉक के पांच ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाई गईं, जिसमें सचिवों की अनुपस्थिति प्रमुख थी। उन्होंने सचिवों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरThu, 15 May 2025 12:03 AM
share Share
Follow Us on
उपनिदेशक के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले दो सचिव, कार्रवाई के निर्देश

इंदईपुर, संवाददाता। अयोध्या मंडल के उपनिदेशक पंचायत अरविंद कुमार ने बुधवार को बसखारी ब्लॉक के पांच ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विकास कार्यों में खामियां तथा मौके पर दो सचिवों के अनुपस्थित मिलने पर मातहतों को कड़ी फटकार लगाकर सचिवों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। उपनिदेशक अरविंद कुमार ने रामडीह सराय, उमरापुर मीनापुर, मुजाहिदपुर, देवहट व नसीराबाद ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। इन ग्राम पंचायतों में अव्यवस्थाओं को देखकर नाराजगी जाहिर करते हुए उपनिदेशक पंचायत ने एडीओ पंचायत बृजेश सिंह व ग्राम पंचायत में तैनात सचिवों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने के लिए चेतावनी दी।

निरीक्षण के दौरान सबसे खराब स्थिति उमरापुर मीनापुर की रही। पंचायत भवन की स्थिति जीर्ण अवस्था में थी। पंचायत भवन पर कोई कार्य नहीं किया गया था। सचिव शशांक व अन्य कर्मचारी भी नदारत रहे। वित्तीय वर्ष में ईएफ एमएस प्रणाली के तहत लगभग 32 लाख रुपए का भुगतान किया गया है। बदले में ग्राम प्रधान ने महज सात शाकपिट का कार्य गिना पाए, लेकिन धरातल पर कोई काम नजर न आने से उपनिदेशक ने कड़ी नाराजगी जताई। उपनिदेशक ने यहां पर कार्रवाई के संकेत भी दिए हैं। ग्राम पंचायत रामडीह सराय में पंचायत भवन एवं जूनियर हाई स्कूल के निरीक्षण के दौरान उपनिदेशक ने विद्यालय परिसर में गंदगी, शौचालय की टूटी-फूटी स्थित व मिड डे मील सेड की व्यवस्था न होने पर कड़ी नाराजगी जताई और तत्काल मुख्य मार्ग से स्कूल के दक्षिण गेट तक इंटरलॉकिंग मार्ग का निर्माण व एमडीएम शेड के निर्माण के लिए इंजीनियरिंग मीनाक्षी तिवारी व ग्राम प्रधान अंकिता यादव को निर्देशित किया। पंचायत भवन में सरकार की चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी पटल पर न दर्ज होने से नाराज हुए। उन्होंने सरकारी योजनाओं की जानकारी पंचायत भवन पर अंकित करने का निर्देश भी दिया। तत्पश्चात उपनिदेशक ने देवहट, मुजाहिदपुर व नसीराबाद ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया। नसीराबाद में सचिव जयंत यादव की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। पंचायत सहायकों को 10 से पांच बजे तक उपस्थित रहने के निर्देश:उपनिदेशक ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर 236 सेवाएं जनता की सुविधा के लिए चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं की सुविधा जनता को मिल सके इसके लिए शासन से पंचायत भवन को जन सुविधा केंद्र की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ मिल सके इसके लिए पंचायत सहायकों की नियुक्त की गई है, लेकिन निरीक्षण के दौरान किसी भी पंचायत सहायक की कार्यशैली से उपनिदेशक संतुष्ट नजर नहीं आए। उन्होंने सभी पंचायत सहायकों से 10 से पांच बजे तक कार्यालय में मौजूद रहकर जनता को सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया। इस दौरान एडीओ पंचायत बृजेश कुमार सिंह, राजेश शुक्ल, जशवंत सिंह, नवीन सिंह समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।