Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़allahabad high court rejects petition to remove loudspeaker from mahakumbh another pil filed regarding stampede

महाकुंभ से लाउडस्‍पीकर हटाने की याचिका ने की खारिज, भगदड़ को लेकर एक और PIL दाखिल

  • अदालत ने पाया कि याचिकाकर्ताओं ने केवल घोषणा करने के लिए लगाए गए लाउडस्पीकरों की तस्वीरें दायर की थीं और उन्हें अस्थायी सार्वजनिक सड़कों पर रखा गया था। अदालत ने कहा कि इस तरह की संक्षिप्त याचिका को स्वीकार नहीं किया जा सकता।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, जितेन्द्र सरीन, एचटी प्रयागराजWed, 12 Feb 2025 06:21 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ से लाउडस्‍पीकर हटाने की याचिका ने की खारिज, भगदड़ को लेकर एक और PIL दाखिल

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने महाकुंभ मेले से लाउडस्पीकरों को हटाने की मांग करने वाली एक जनहित याचिका (पीआईएल) को इस आधार पर खारिज कर दिया है कि याचिका में यह इंगित करने के लिए डेटा की कमी थी कि सार्वजनिक संबोधन प्रणाली अनुमेय सीमा से अधिक ध्वनि प्रदूषण पैदा कर रही थी। उधर, 29 जनवरी को महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर हाईकोर्ट में एक अन्‍य जनहित याचिका भी दाखिल की गई है। लाउडस्‍पीकरों को हटाने की मांग वाली जनहित याचिका को खारिज करते हुए अदालत ने कहा कि इस तरह की संक्षिप्त याचिका को स्वीकार नहीं किया जा सकता।

याचिकाकर्ताओं, ब्रह्मचारी दयानंद और एक अन्य ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और दावा किया था कि जब वे महाकुंभ के सेक्टर 18 में प्रचार कर रहे थे, तो उनके आसपास के शिविरों में लाउडस्पीकर (सार्वजनिक संबोधन प्रणाली) और एलसीडी का उपयोग किया जा रहा था, जिससे ध्वनि प्रदूषण हो रहा था। याचिकाकर्ताओं ने दावा किया कि इस तरह के ध्वनि प्रदूषण से उनके ध्यान में बाधा उत्पन्न होती है। अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ताओं ने केवल घोषणा करने के लिए लगाए गए लाउडस्पीकरों की तस्वीरें दायर की थीं और इन्हें अस्थायी सार्वजनिक सड़कों पर लगाया गया था।

ये भी पढ़ें:VVIP ट्रीटमेंट लेने वाले महाकुंभ का कर रहे दुष्प्रचार, योगी का विपक्ष पर निशाना

यह देखते हुए कि याचिकाकर्ताओं ने यह नहीं दिखाया कि सार्वजनिक संबोधन प्रणालियाँ किस प्रकार ध्वनि प्रदूषण का कारण बन रही हैं, मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली और न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेन्द्र की खंडपीठ ने कहा, “याचिका दायर करना सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयों और लाउडस्पीकरों की कुछ तस्वीरें पेश करने के आधार पर किए गए एक अकादमिक अभ्यास पर आधारित है। इस तरह की संक्षिप्त याचिका को स्वीकार नहीं किया जा सकता।” इसके बाद अदालत ने 10 फरवरी को अपने फैसले में जनहित याचिका को खारिज कर दिया।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड, संगम डुबकी लगाने वालों की संख्‍या 45 करोड़ पार

कुंभ भगदड़ पर एक और जनहित याचिका दायर

29 जनवरी को प्रयागराज में महाकुंभ में हुई भगदड़ के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और प्राधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के समक्ष एक और जनहित याचिका दायर की गई है। वकील विशाल तिवारी द्वारा दायर इस जनहित याचिका में राज्य को घटना पर एक व्यापक स्थिति रिपोर्ट पेश करने और भगदड़ में हताहतों की संख्या जारी करने का निर्देश देने की भी मांग की गई है। भगदड़ के बाद लापता हुए सभी लोगों का विवरण एकत्र करने के लिए न्यायिक निगरानी समिति के गठन की मांग करने वाली एक जनहित याचिका पहले से ही उच्च न्यायालय में लंबित है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें