Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़only those who get vvip treatment are spreading false propaganda about mahakumbh cm yogi targets opposition

जीवन भर वीवीआईपी ट्रीटमेंट लेने वाले महाकुंभ का कर रहे दुष्प्रचार, सीएम योगी का विपक्ष पर निशाना

  • सीएम योगी ने महाकुंभ को लेकर दुष्‍प्रचार करने का आरोप लगाते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। कहा कि कुछ लोग इसे वीआईपी स्नान से जोड़कर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि महाकुम्भ समरसता और आस्था का संगम है, जहां जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्र के भेदभाव को खत्म करके सभी श्रद्धालु एक साथ जुड़ते हैं।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 12:32 PM
share Share
Follow Us on
जीवन भर वीवीआईपी ट्रीटमेंट लेने वाले महाकुंभ का कर रहे दुष्प्रचार, सीएम योगी का विपक्ष पर निशाना

CM Yogi Adityanath News: महाकुंभ के समापन के 15 दिन पहले ही संगम स्‍नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्‍या 45 करोड़ पार कर गई है। इस बीच प्रयागराज में लग जाम को लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर है। सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव सहित कई विपक्षी दलों के नेता सरकार के इंतजामों पर सवाल उठा रहे हैं। मंगलवार को सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने महाकुंभ को लेकर दुष्‍प्रचार करने का आरोप लगाते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि कुछ लोग इसे वीआईपी स्नान से जोड़कर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सच यह है कि महाकुम्भ समरसता और आस्था का संगम है, जहां जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्र के भेदभाव को खत्म करके सभी श्रद्धालु एक साथ जुड़ते हैं। लेकिन ये नकारात्मकता फैलाने वाले कौन लोग हैं, ये वही लोग हैं जिन्होंने जीवन भर सरकार का वीवीआईपी ट्रीटमेंट लिया है और अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए एक रास्ता खोलने का प्रयास किया था। ये वही लोग हैं जो नकारात्मकता पैदा करके भारत और सनातन के विरोध में सदैव खड़े रहते हैं और दुष्प्रचार करने में मशगूल रहते हैं।

सीएम मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के मौके पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे। सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज में 29 दिन में 45 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। यह ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने कहा कि भारत और चीन के बाद दुनिया के किसी देश की आबादी 45 करोड़ नहीं है, एक अस्थाई शहर में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आकर डुबकी लगाए इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है। पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सीएम योगी ने उनके विचारों की प्रासंगिकता को रेखांकित किया। कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की अंत्योदय की सोच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार हो रही है। उन्होंने पूर्व की सरकारों में दिए गए गरीबी उन्मूलन के नारों को खोखला बताया और विपक्ष को घेरा। इसके साथ ही सीएम योगी ने महाकुम्भ को लेकर दुष्प्रचार करने वालों पर भी करारा प्रहार किया। सीएम योगी ने कहा कि जीवन भर वीवीआईपी ट्रीटमेंट लेने वाले लोग आज महाकुम्भ को लेकर दुष्प्रचार में जुटे हैं।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड, संगम डुबकी लगाने वालों की संख्‍या 45 करोड़ पार

इसके पहले, सीएम योगी ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य, अंत्योदय एवं एकात्म मानववाद दर्शन के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। पंडित उपाध्याय के आदर्शों को याद करते हुए उन्‍होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति का कल्याण और विकास पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का सपना था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी की डबल इंजन सरकार पंडित उपाध्याय के सपनों को पूरा कर रही है। सीएम योगी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का यह मत था कि किसी भी देश की प्रगति का मापदंड ऊंचे पायदान पर खड़े व्यक्ति की समृद्धि से नहीं बल्कि सबसे अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के जीवन स्तर से किया जाना चाहिए। उनकी इसी सोच को केंद्र में रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा दिया।

मोदी सरकार ने 11 वर्षों में गरीबों को सशक्त बनाया

सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों ने गरीबी हटाने के बड़े-बड़े नारे दिए, लेकिन गरीबों की संख्या लगातार बढ़ती रही। वहीं, मोदी सरकार ने बीते 11 वर्षों में गरीबों को सशक्त बनाने का कार्य किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, शौचालय निर्माण, जल जीवन मिशन और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं की चर्चा की। उन्होंने बताया कि अब तक 4 करोड़ गरीबों को मकान मिल चुके हैं, 12 करोड़ शौचालय बने हैं, 10 करोड़ लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है और 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। ये सभी योजनाएं अंत्योदय के मंत्र को साकार कर रही हैं।

ये भी पढ़ें:राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने संगम में लगाई डुबकी, सूर्य को अर्घ्‍य दिया; PHOTO

विकास के कामों में बाधा पहुंचाने वालों पर कसा तंज

सीएम योगी ने विकास कार्यों में बाधा पहुंचाने वाले लोगों पर भी तंज कसते हुए कहा कि जब भी कोई नई योजना शुरू होती है, तो कुछ लोगों को केवल कमियां निकालने की आदत होती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि ‘जब पाइपलाइन बिछाई जाती है, तो सड़कें खुदाई के कारण खराब हो जाती हैं, लेकिन जब वह कार्य पूरा होता है, तो लोगों को सुविधा मिलती है।’ उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जब हम 4 करोड़ लोगों को आवास देते हैं तो वे कहते हैं कि अभी बहुत लोग बाकी हैं उनको बताना चाहता हूं कि 3 करोड़ आवास और स्वीकृत किए जा चुके हैं। जो लोग पहले केवल वीआईपी सुविधाएं भोगते थे, वही आज आम जनता को मिल रही सुविधाओं पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकारें सिर्फ गरीबी हटाने के नारे देती रहीं, लेकिन हकीकत में गरीबों की संख्या लगातार बढ़ती गई। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से गरीबी उन्मूलन का वास्तविक कार्य किया।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सामाजिक दर्शन का किया जिक्र

सीएम योगी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय की बात करने वाले ज्योतिपुंज थे। उन्होंने समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के कल्याण को राजनीतिक चिंतन का एजेंडा बनाया था। उनके इस चिंतन का आज असर दिखता है। आज एकात्म मानववाद की ताकत दुनिया देख रही है। सीएम योगी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने समाज को साथ लेकर चलने का विचार दिया। उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति सिर्फ पास-पास होता है लेकिन साथ नहीं होता, तो अकेलापन और डिप्रेशन जन्म लेता है। यही स्थिति समाज के साथ भी होती है। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र को अपनाकर इसी सोच को धरातल पर उतारा है। सीएम योगी ने कहा कि उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उनके समय में थे और सरकार उनके सपनों को साकार करने के लिए संकल्पित है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें