Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़Student Protest at RMPU Demands for OMR Sheet Exams Escalate After Staff Misconduct

एलएलबी छात्रों से कर्मचारियों उठाए हाथ, माहौल गरमाया

डीएस, एसवी और विवेकानंद कॉलेज के छात्रों ने ओएमआर शीट पर परीक्षा कराने की मांग को लेकर राजा महेंद्र प्रताप विवि के कैंप कार्यालय पर धरना दिया। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने छात्रों के साथ अभद्रता...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Wed, 18 Sep 2024 02:19 PM
share Share

- डीएस, एसवी और विवेकानंद कॉलेज के छात्रों ने आरएमपीयू पर किया था प्रदर्शन - देर शाम प्रदर्शन समापन के दौरान एक कर्मचारी ने छात्रों से की अभद्रता

- ओएमआर शीट पर परीक्षा कराने की मांग को लेकर पहुंचे थे एलएलबी छात्र

- झड़प की सूचना पर पहुंचे, पर मय फोर्स एएसपी, एडीएम और सीओ

फोटो 00

अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता

ओएमआर शीट पर परीक्षा की मांग को लेकर डीएस, एसवी और विकेकानंद कॉलेज के छात्रों ने बुधवार को राजा महेंद्र प्रताप विवि के कैंप कार्यालय पर बुधवार को धरना प्रदर्शन किया। दिनभर शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन चला। शाम को कुलपति से मिलकर अपने बात रखने जाते छात्रों से कर्मचारियों ने अभद्रता कर दी। जिससे माहौल और गरमा गया। छात्रों का आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में कर्मचारियों उनपर हाथ उठाया।

डीएस, एसवी और विकेकानंद कॉलेज के एलएलबी थर्ड ईयर के छात्रों ने बुधवार को राजा महेंद्र प्रताप विवि के कैंप कार्यालय पर बुधवार को धरना प्रदर्शन किया। छात्र मनीष शर्मा ने बताया कि विवि प्रबंधन द्वारा हाल ही परीक्षा लिखित में कराने का सर्कुलर जारी किया गया है। छात्रों की मांग है कि परीक्षा लिखित न कराकर ओएमआर शीट पर ही कराई जाए। जिसे लेकर छात्रों ने बुधवार को धरना प्रदर्शन किया था। धरना पूरे दिन शांति पूर्वक चला। शाम को छात्रों ने जब कुलपति और रजिस्ट्रार से मिलकर अपनी बात रखने की कोशिश की तो दो कर्मचारियों ने छात्रों से अभद्रता कर दी। एक कर्मचारी ने छात्र को थप्पड़ मार दिया। जिससे माहौल और गरमा गया। छात्रों ने वीडियो बनाकर बताया कि पुलिस की मौजूदगी में विधि छात्रों पर हाथ उठाया गया। इस दौरान गौरव वार्ष्णेय एलएलबी डीएस कालेज का छात्र बेहोश भी हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर एएसपी मयंक पाठक, एडीएम मौके पर पहुंचे। छात्रों को समझाकर शांत कराया। छात्र कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें