Police Solve 80 000 Rupees Robbery Case in Gabhana Area Three Arrested डॉक्टर से 80 हजार की लूट का 24 घंटे में खुलासा, तीन दबोचे, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsPolice Solve 80 000 Rupees Robbery Case in Gabhana Area Three Arrested

डॉक्टर से 80 हजार की लूट का 24 घंटे में खुलासा, तीन दबोचे

Aligarh News - फोटो : - दिल्ली-कानपुर हाईवे पर गभाना क्षेत्र में हुई थी घटना, तमंचा

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 16 May 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
डॉक्टर से 80 हजार की लूट का 24 घंटे में खुलासा, तीन दबोचे

फोटो : - दिल्ली-कानपुर हाईवे पर गभाना क्षेत्र में हुई थी घटना, तमंचा व पिस्टल बरामद - जिस खाते से गए थे रकम, उसी से आरोपियों को पकड़ा, 24,500 रुपये बरामद गभाना (अलीगढ़), संवाददाता। दिल्ली-कानपुर हाईवे पर गभाना क्षेत्र में डॉक्टर से मारपीट कर 80 हजार रुपये की लूट का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर करते हुए तीन आरोपियों को दबोच लिया। इनके पास से तमंचा, पिस्टल व 24 हजार 500 रुपये बरामद किए गए हैं। खेरेश्वर मंदिर निवासी डॉक्टर सुनील कुमार मंगलवार रात को खुर्जा के एमडी अस्पताल के डॉक्टर रोहित कुमार चौधरी के पास जा रहे थे।

उन्होंने फोन करके सर्जरी करने के लिए उन्हें बुलाया था। कार में मैनेजर यशपाल सिंह भी साथ थे। रास्ते में बदमाशों ने मोटरसाइकिल कार के आगे लगा दी। एक व्यक्ति ने पिस्टल निकालकर गाड़ी के शीशा तोड़ा और चाबी छीन ली। एक बदमाश कार में बैठा और दूसरे ने डॉक्टर को मोटरसाइकिल पर बिठाया। उन्हें सुनसान जगह पर ले गए। वहां दोनों ने पिस्टल व बेल्ट से मारपीट की। डॉक्टर व मैनेजर की जेब में रखे 27 हजार रुपये छीन लिए। 53 हजार 700 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराए थे। साथ ही वीडियो बनवाकर ये बुलवाया कि हम भैंस चोर हैं। बाद में धमकी देकर फरार हो गए। सीओ गभाना संजीव कुमार तोमर ने बताया कि जिस खाते में रकम ट्रांसफर हुई थी, उसे खंगाला गया। बुधवार देररात गभाना क्षेत्र के गांव मोरहना निवासी करन उर्फ कुन्नू, गांव सोमना निवासी अंकित कुमार व गांव मोरहना निवासी रोहित को गिरफ्तार कर लिया। करन व अंकित ने घटना की थी। रोहित के खाते में पैसे गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।