बीजेपी के अंदर मुकाबला चल रहा, सबसे खराब हिंदू कौन; लोकसभा में वक्फ बिल पर बोले अखिलेश यादव
लोकसभा में बुधवार को वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा इस बिल के जरिए अपनी नाकामियों को छिपाने की कोशिश कर रही है। भाजपा के अंदर मुकाबला चल रहा है कि खराब हिंदू कौन बड़ा है।

लोकसभा में बुधवार को वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा इस बिल के जरिए अपनी नाकामियों को छिपाने और समाज में ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रही है। अखिलेश यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा, "भाजपा के अंदर मुकाबला चल रहा है कि खराब हिंदू कौन बड़ा है।" उन्होंने यह भी कहा कि जो पार्टी खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बताती है, वह अब तक अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पाई है।
अखिलेश यादव के बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार करते हुए कहा, "अखिलेश जी ने हंसते हुए कहा है, मैं भी हंसते हुए ही जवाब देता हूं। हमारे यहां करोड़ों सदस्य अध्यक्ष चुनते हैं, जबकि आपके यहां सिर्फ पांच-छह लोग तय करते हैं।"
नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए वक्फ बिल
वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि नोटबंदी, महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की आय दोगुनी करने का वादा, गंगा-यमुना की सफाई, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, इन सभी मोर्चों पर सरकार विफल रही है। इन नाकामियों से ध्यान भटकाने के लिए वक्फ बिल लाया गया है।
भाजपा की नजर वक्फ की जमीनों पर
सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा करना चाहती है। उन्होंने कहा, "क्या रेलवे और डिफेंस की जमीनें नहीं बेची जा रही हैं? वक्फ भी भारत का ही हिस्सा है। लेकिन इससे भी बड़ा मुद्दा यह है कि चीन हमारी जमीन पर गांव बसा रहा है, इस पर सरकार क्यों चुप है?"
वोट बैंक के लिए सांप्रदायिक राजनीति
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का असली मकसद ध्रुवीकरण करना है। भाजपा जानती है कि ध्रुवीकरण से उसे राजनीतिक लाभ मिलेगा। इसलिए यह बिल लाकर एक खास वर्ग को निशाना बनाया जा रहा है।