Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़akhilesh yadav on ken betva river linking project share photo of manmohan singh mulayam singh yadav

'नदियों को जोड़ना, देश को जोड़ने का काम होता है', अखिलेश यादव ने केंद्र की योजना पर ठोंका दावा

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्‍य प्रदेश के खजुराहो में केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास किया। यह परियोजना छतरपुर-पन्ना जिले में केन नदी पर विकसित की जा रही है। इस बीच सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने 'एक्‍स' पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और मुलायम सिंह यादव की एक फोटो शेयर की है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Dec 2024 03:02 PM
share Share
Follow Us on

Akhilesh Yadav News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (25 दिसम्‍बर) को मध्‍य प्रदेश के खजुराहो में केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास किया। यह परियोजना मध्‍य प्रदेश के छतरपुर-पन्ना जिले में केन नदी पर विकसित की जा रही है। इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्‍स' पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और मुलायम सिंह यादव की फोटो शेयर करते हुए योजना पर समाजवादी पार्टी का दावा ठोंका है। उन्‍होंने इस परियोजना को मुलायम सिंह यादव की देन बताया और केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उसने इसे प्राथमिकता नहीं दी। सपा अध्‍यक्ष

अखिलेश यादव ने लिखा- ‘नदियों को जोड़ना, देश को जोड़ने का काम होता है’ इसी बड़ी सोच के साथ अपने नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने ‘देश में सबसे पहले दो राज्यों की नदियों को जोड़ने की परियोजना’ की संकल्पना की थी और मप्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री के साथ केन-बेतवा लिंकिंग प्राजेक्ट के एमओयू को हस्ताक्षरित कर के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी को प्रस्तुत किया था।'

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आगे लिखा- ‘इस परियोजना के पीछे सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी, पेय जल और विद्युत उत्पादन के साथ-साथ सूखाग्रस्त बुंदेलखंड के जल स्तर मे सुधार और इस क्षेत्र के चतुर्दिक विकास के लिए निवेश व पर्यटन के नये दरवाजे खोलकर आत्मनिर्भरता बढ़ाने और पलायन को रोकने का बड़ा नज़रिया काम कर रहा था. अगर वर्तमान केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट को सही प्राथमिकता दी होती तो नेताजी का ये महान कार्य और पहले ही शुरू होकर अब तक पूर्ण हो जाता।’

मध्‍य प्रदेश के छतरपुर-पन्‍ना जिले में विकसित हो रही परियोजना

केन-बेताव नदी जोड़ो परियोजना मध्‍य प्रदेश के छतरपुर-पन्ना जिले में केन नदी पर विकसित की जा रही है। इसके तहत पन्ना टाइगर रिजर्व में केन नदी पर 77 मीटर ऊंचाई, 2.13 किलोमीटर लंबाई के दौधन बांध और दो टनल का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना का शिलान्यास करने के अलावा प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने देश की पहली पहली ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का लोकार्पण और 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि-पूजन भी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर उनकी स्मृति में स्टाम्प और सिक्का भी जारी किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें