Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Ajay Rai again attacked CM Yogi UP government bent on ruining law and order

सीएम योगी पर फिर हमलावर हुए अजय राय, बोले-कानून व्यवस्था को बर्बाद करने पर तुली यूपी सरकार

  • गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर लखनऊ में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अल्पसंख्यकों खासतौर पर मुसलमानों के खिलाफ एक माहौल बनाया जा रहा है। कुशीनगर के हाटा में मस्जिद को अनुचित ढंग से गिराया गया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, विशेष संवाददाताThu, 13 Feb 2025 08:43 PM
share Share
Follow Us on
सीएम योगी पर फिर हमलावर हुए अजय राय, बोले-कानून व्यवस्था को बर्बाद करने पर तुली यूपी सरकार

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा है कि प्रदेश की सामाजिक समरसता, भाईचारे और कानून-व्यवस्था को योगी सरकार पूरी तरह बर्बाद करने में लगी है। गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर लखनऊ में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अल्पसंख्यकों खासतौर पर मुसलमानों के खिलाफ एक माहौल बनाया जा रहा है। कुशीनगर के हाटा में मस्जिद को अनुचित ढंग से गिराया गया। स्थानीय लोगों से पता चला कि इस दुर्भाग्यपूर्ण कार्यवाही में समाजवादी पार्टी के नेता एवं हाटा नगर पालिका के अध्यक्ष रामानंद सिंह और वहां की ईओ मीनू सिंह की प्रमुख भूमिका रही।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रशासनिक ढांचे का दुरुपयोग कर अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थानों को प्रदेश भर में सुनियोजित ढंग से निशाना बनाया जा रहा है। पहले मध्य यूपी के बहराइच, फिर पश्चिम के संभल और अब पूर्वांचल के कुशीनगर में मुसलमानों के खिलाफ सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है। अजय राय ने कहा कि 9 फरवरी को कुशीनगर की हाटा नगर पंचायत में मदनी मस्जिद को बिना नोटिस के गिरा दिया गया। रविवार को अवकाश के दिन एक दर्जन बुल्डोजर लगाकर इसे अंजाम दिया गया।

ये भी पढ़ें:सीएम योगी ने गोरखपुर को दिया 103 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा

उन्होंने कहा कि जिस मस्जिद को गिराया गया वहां एक मदरसा भी चलता था, जहां बच्चे पढ़ते थे। एक सुनियोजित योजना के तहत पूर्व में भंग हो चुकी हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व पदाधिकारी राम बचन सिंह, जिनका न उस जमीन से और न ही पूरे प्रकरण से कोई वास्ता है, उनसे शिकायत कराई जाती है। तुरंत एसडीएम के नेतृत्व में जांच का आदेश पारित कर दिया जाता है। कोर्ट जाने के मस्जिद कमेटी के विकल्पों को पूरा होने से पहले ही मस्जिद को गिरा देना सरकार की ध्रुवीकरण की राजनीति का जीता जागता सबूत है।

ये भी पढ़ें:जंगलों में इंसानों का बढ़ता जा रहा अतिक्रमण, अखिलेश ने यूपी सरकार को घेरा

उन्होंने कहा कि मैं स्वयं घटना की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने के लिए कुशीनगर गया था और पीड़ित पक्ष से वार्ता भी की। इस लड़ाई में जहां भी आवश्कता पड़ेगी कांग्रेस उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष के लिए तैयार है। इस मौके पर मीडिया विभाग के चेयरमैन डा. सीपी राय, वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी, मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, प्रदेश प्रवक्ता सुधांशु बाजपेई उपस्थित रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें