BKU Leaders Defend India Stance Amid Controversial Statements on Terror Attack नरेश टिकैत बोले, हम भारत के साथ हैं और रहेंगे, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsBKU Leaders Defend India Stance Amid Controversial Statements on Terror Attack

नरेश टिकैत बोले, हम भारत के साथ हैं और रहेंगे

Muzaffar-nagar News - भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि हम भारत के साथ हैं। उन्होंने मीडिया पर उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया। राकेश टिकैत ने पहलगाम में आतंकी हमले पर विवादित टिप्पणी की, कहकर कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरTue, 29 April 2025 12:14 AM
share Share
Follow Us on
 नरेश टिकैत बोले, हम भारत के साथ हैं और रहेंगे

भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि हम भारत के साथ हैं और आगे भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि मीडिया में उनके बयान को तोड़ मरोड़ का पेश किया गया है। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर विवादित बयान सामने आया है। उनका कहना है कि इस घटना से किसको फायदा हो रहा है, कौन हिंदू-मुस्लिम कर रहा है, इस सवाल का जवाब उसी के पेट में है। घटना करने वाला चोर पाकिस्तान में नहीं है, बल्कि यहीं है।

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत गत रविवार नकुड़ सहारनपुर में कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान सिंधु जल समझौता रद्द करने पर बात रखी थी। उन्होंने यह भी कह दिया था कि पाकिस्तान का पानी रोकना ठीक नहीं है। हालांकि सोमवार को चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है, हमारे इतिहास को खराब करने की साजिश है, हम तो भारत के साथ हैं और रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि पानी पर सभी जीव-जंतुओं का अधिकर है, यह सबको मिलना चाहिए। उ

धर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर विवादित बयान सामने आया है। उनका कहना है कि इस घटना से किसको फायदा हो रहा है, कौन हिंदू-मुस्लिम कर रहा है, इस सवाल का जवाब उसी के पेट में है। घटना करने वाला चोर पाकिस्तान में नहीं है, बल्कि यहीं है। राकेश टिकैत का यह वीडियो बयान उनके पुत्र चरण सिंह ने इंटरनेट मीडिया फेसबुक पर अपने अकाउंट से प्रसारित किया है। उसमें राकेश टिकैत कह रहे हैं कि हम भी गत 22 अप्रैल को लेह लद्दाख गए थे। उसी दिन पहलगाम में घटना हुई।

राकेश टिकैत ने कहा कि असली सवाल पर किसी का ध्यान नहीं है। उदाहरण देकर कहते हैं कि जब गांव में किसी की हत्या होती है, तो पुलिस सबसे पहले उसे पकड़ती है जिसे जमीन मिलने जैसा फायदा होता है। ये जो घटना घटी है, उसे करने वाले को कहां ढूंढते फिरोगे, चोर आपके बीच में है, पाकिस्तान में नहीं है, इस घटना से किसको लाभ मिला है, कश्मीर के लोग अपने यहां पर ऐसी घटना करके आबाद नहीं हो सकते हैं। कश्मीर में सेब की खेती और टूरिज्म से आर्थिकी चलती है, ऐसी घटना से तो उनको नुकसान ही होगा। उन्होंने कहा कि जिसको भी इससे लाभ हो रहा है, सवाल उसके पेट में है। जिसको हिंदू मुस्लिम करने से लाभ हो रहा है, सब घटनाक्रम उनके पेट में है। हम किसी का नाम नहीं ले रहे हैं, लेकिन असली चोर को पकड़ लो, सब सच सामने आ जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।