Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Human encroachment forests increasing Akhilesh yadav cornered UP government over leopard attack Lucknow

जंगलों में इंसानों का बढ़ता जा रहा अतिक्रमण, लखनऊ में तेंदुए के हमले पर अखिलेश ने यूपी सरकार को घेरा

  • लखनऊ के बुद्धेश्वर इलाके में एक विवाह समारोह में तेंदुए के हमले को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है।

Dinesh Rathour लखनऊ, भाषाThu, 13 Feb 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on
जंगलों में इंसानों का बढ़ता जा रहा अतिक्रमण, लखनऊ में तेंदुए के हमले पर अखिलेश ने यूपी सरकार को घेरा

लखनऊ के बुद्धेश्वर इलाके में एक विवाह समारोह में तेंदुए के हमले को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, यह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार में भ्रष्टाचार के कारण हुआ है, जिसके कारण जंगलों में मानव अतिक्रमण बढ़ रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना बुधवार रात को बुद्धेश्वर रिंग रोड इलाके में एक 'विवाह भवन' में हुई, जहां तेंदुआ घुस आया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई और मेहमान अपनी जान बचाने के लिए भागे। यहां तक कि विवाह भवन में मौजूद दूल्हा-दुल्हन को भी जान बचाने के लिए अपनी कार की ओर भागना पड़ा। बाद में वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वन अधिकारी मुकद्दर अली तेंदुए के हमले में घायल हो गए, उनके हाथ में चोटें आईं।

वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद रात करीब दो बजे तेंदुए का ट्रैंकुलाइज (इंजेक्शन देकर बेहोश करना) किया गया, जिसके बाद उसे पकड़ा जा सका। एक मेहमान ने बताया कि तेंदुए के पकड़े जाने तक दोनों पक्षों के परिवार अपने वाहनों में बैठे रहे। इस मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'उत्तर प्रदेश की 'जुमलाजीवी' भाजपा सरकार अभी छुट्टा पशुओं की समस्या का ही समाधान ढूंढ नहीं पाई थी कि उसके सामने अब एक और चुनौती आ गई है और वो है प्रदेश की राजधानी में 'तेंदुए' का हमला।' उन्होंने कहा, 'लखनऊ में एक शादी समारोह में तेंदुए के प्रवेश का समाचार चिंताजनक है।

ये भी पढ़ें:दोस्तों संग खिड़की से कूदा दूल्हा, सहेलियों के साथ भागी दुल्हन, शादी में भगदड़

भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार का एक रूप ये भी है कि जंगलों में इंसानों का अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में हिंसक जंगली जानवर भोजन की तलाश में जंगलों से निकलकर शहरों की तरफ आने को मजबूर हो रहे हैं, जिससे आम जनमानस का जीवन खतरे में पड़ गया है।'' उन्होंने पूछा कि इस मामले में कोई कार्रवाई होगी या सरकार ये कहकर इस घटना पर पर्दा डाल देगी कि वो तेंदुआ नहीं 'ओवरसाइज बिल्ला' था या फिर हो सकता है तेंदुए का नाम बदलकर 'बड़ा बिल्ला' कहकर मामला रफा-दफा कर दिया जाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें