Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़aisee shadi karaenge ki barat aane se thik pahale dharne par baithi dulhan ko aphasar ki dhamaki kya hai mamla

ऐसी शादी कराएंगे कि... बारात आने से ठीक पहले धरने पर बैठी दुल्हन को अफसर की धमकी, क्या है मामला?

यूपी में एक दुल्हन को बारात आने से ठीक पहले धरने पर बैठना पड़ गया। कारण दूल्हा या दूल्हे का परिवार नहीं था, बल्कि अफसर थे। एक अफसर ने तो दुल्हन को कहा कि ऐसी शादी कराएंगे कि जीवन भर याद रखोगी।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 04:04 PM
share Share
Follow Us on
ऐसी शादी कराएंगे कि... बारात आने से ठीक पहले धरने पर बैठी दुल्हन को अफसर की धमकी, क्या है मामला?

यूपी के बागपत में एक दुल्हन को बारात आने से कुछ घंटे पहले धरने पर बैठने पड़ गया। मामला दूल्हे या उसके परिवार से भी जुड़ा नहीं था। बल्कि अपने पिता की जमीन को बचाने के लिए उसने ऐसा किया। सरकारी अफसर दुल्हन के परिवार की कई बीघा जमीन पहले ही अधिग्रहित कर चुके थे। अब दोबारा कुछ और जमीन अधिग्रहण करने पहुंचे तो दुल्हन को सत्याग्रह वाला रास्ता अपनाना पड़ा। दुल्हन ने जब अफसरों को अपनी शादी का हवाला दिया और बताया कि कुछ घंटों बाद उसकी बारात आने वाली है तो एक अफसर ने उसे धमकी देते हुए यहां तक कहा कि ऐसी शादी कराएंगे कि जीवन भर याद रखोगी। इससे धरने पर दुल्हन के साथ बैठे लोग भी भड़क गए। अफसरों के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई। पुलिस ने किसी तरह मामले को संभाला। अफसरों को बिना अधिग्रहण ही लौटना पड़ गया। इसके बाद दुल्हन भी अपने घर पहुंची और शादी की रस्में पूरी हुईं।

दरअसल तीन साल पहले बिजरौल गांव के देशपाल की करीब 5 एकड़ भूमि दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर के लिए अधिग्रहण की गई थी। कॉरिडोर निर्माण कार्य के बीच अब फिर से किसान की करीब एक बीघा जमीन के अधिग्रहण को लेकर प्रशासन प्रयास कर रहा है। इसका परिवार व ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। देशपाल की बेटी वंशिका की रविवार रात मुजफ्फरनगर से बारात आनी वाली थी।

ये भी पढ़ें:यूपी में दो बच्चों की मां को 22 साल के युवक से प्यार, विरोध पर उठाया खौफनाक कदम

दिन में वंशिका मेहंदी लगवाकर दूसरी तैयारी में व्यस्त थी, परिवार के सदस्य घर व विवाह मंडप में शादी की तैयारी में जुटे हुए थे। इसी बीच सूचना मिली कि एनएचएआई की टीम पुलिस बल के साथ जमीन अधिग्रहण करने करने आ रहे हैं। इस पर परिवार के लोग आनन-फानन में मौके पर पहुंच गए। दुल्हन वंशिका भी परिवार की जमीन बचाने के लिए परिवार के लोगों के साथ पहुंच गई और धरने पर बैठ गई।

वहां पहुंचे अफसरों से दुल्हन वंशिका ने कहा कि 16 अप्रैल को आपत्ति की सुनवाई है, तब तक कार्रवाई रोक दें, वैसे भी आज मेरी शादी है। आरोप है कि इस पर एक इंजीनियर ने उसे धमकी दी कि चुपचाप अपनी शादी करा लो, वरना ऐसी शादी कराएंगे कि जिंदगी भर याद रखोगी। इस पर वहां मौजूद परिवार के लोग भड़क उठे। इस दौरान जमकर नारेबाजी शुरू हो गई। इससे पहले से मामला बिगड़ता पुलिस ने जैसे तैसे सभी को शांत कराया। विरोध बढ़ता देख टीम वापस लौट गई।टीम के लौटते ही वंशिका भी परिवार वालों के साथ फटाफट घर पहुंची और शादी की रस्में पूरी हुईं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें