Young Man Falls from Train Near Meghpur Village Dies देर रात चलती ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsYoung Man Falls from Train Near Meghpur Village Dies

देर रात चलती ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत

Agra News - बीती रात मेघपुर गांव के पास एक युवक चलती ट्रेन से गिर गया। उसे घायलावस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 25 वर्षीय कुशल के रूप में हुई, जो फर्रुखाबाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 16 May 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
देर रात चलती ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत

थाना क्षेत्र में दरियावगंज-बल्लूपुर रेलवे स्टेशन के मध्य मेघपुर गांव के समीप बीती देर रात एक युवती चलती ट्रेन से गिर गया। उसे घायलावस्था में पुलिस ने पटियाली सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए। शिनाख्त के बाद मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार की देर रात की है। मेघपुर गांव के समीप रेलवे लाइन किनारे एक युवक के घायलावस्था में पड़े होने की जानकारी पुलिस को मिली। सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर क्राइम रामदास यादव ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी जानकारी ली तो बताया गया कि कानपुर से मथुरा जा रही ट्रेन से यह युवक गिरा। मृतक की जेब से फर्रुखाबाद से सूरत तक के लिए एक ट्रेन का टिकट निकाला। मृतक की शिनाख्त 25 वर्षीय कुशल पुत्र पंचमसिंह निवासी कस्बा कंपिल जिला फर्रुखाबाद के रूप में हुई। जानकारी के बाद परिजन भी आ गए। युवक को मृत देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि वह फर्रुखाबाद से सूरत मजदूरी के लिए जा रहा था, तभी शायद हादसा हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।