World Bank and WHO Recognize Kasganj for Tuberculosis Patient Support in 2023-24 क्षय रोगियों के वित्तीय व भौतिक सत्यापन में कासगंज अब्बल, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsWorld Bank and WHO Recognize Kasganj for Tuberculosis Patient Support in 2023-24

क्षय रोगियों के वित्तीय व भौतिक सत्यापन में कासगंज अब्बल

Agra News - विश्व बैंक और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 2023-24 में कासगंज को क्षय रोगियों को वित्तीय सहायता और भौतिक सत्यापन में सबसे अच्छा बताया है। 146 रोगियों के घरों पर टीम ने जांच की। सीएमओ डा. राजीव अग्रवाल ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 16 May 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on
क्षय रोगियों के वित्तीय व भौतिक सत्यापन में कासगंज अब्बल

विश्व बैंक व विश्व स्वास्थ्य संगठनर के द्वारा गत 2023-24 में क्षय रोगियों को वित्तीय सहायता व भौतिक सत्यापन में कासगंज जनपद अव्वल रहा है। टीम ने जिले में 146 रोगियों के घरों पर जाकर जांच की। गुरूवार को सीएमओ डा. राजीव अग्रवाल ने बताया कि विश्व बैंक व विश्व स्वास्थ्य संगठनों की 15 सदस्यीय टीमों ने जिले के निजी व सरकारी अस्पतालों में उपचार करा चुके रोगियों के घरों पर जाकर सत्यापन का कार्य किया। क्षय रोग से ग्रसित रोगियों के उनके स्वास्थ्य व पोषण योजना में मिलने वाली वित्तीय सहायता के बारे में जानकारी की है। कर्मचारियों का रोगियों प्रति कार्य व्यवहार, पोषण पोटली, दवा, जांच व उपचार संबंधी जानकारी भी ली।

सभी रोगियों की जांच रिपोर्ट विश्व बैंक व विश्व स्वास्थ्य संगठन को भेजी जाएगी। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. उत्कर्ष ने बताया कि इस रिपोर्ट में कासगंज प्रथम स्थान पर आया है। इसके साथ ही वर्ष 2025 की पहले तीन माह की समीक्षा में कासगंज टॉप टेन में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।