कहासुनी के बाद प्रधानपति से की मारपीट
Agra News - ढोलना में सरकारी पेड़ काटने को लेकर विवाद के बाद प्रधान प्रतिनिधि पर हमला हुआ। पीड़ित ने आरोप लगाया कि जब उसने पेड़ काटने का विरोध किया, तो आरोपियों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने...

ढोलना में सरकारी पेड़ काटने को लेकर हुई कहासुनी के बाद नामजदों ने प्रधान प्रतिनिधि से मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। मामले में पीड़ित की तहरीर पर थाना पुलिस ने नामजद आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। ढोलना थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में प्रधान प्रतिनिधि दुर्वेश पुत्र सियाराम निवासी ढोलना ने बताया है कि गत चार मार्च को गांव के ही निवासी वीरेंद्र, राहुल, अनिल, उर्मिला गढ़ी मार्ग पशु पैंठ के पास सड़क किनारे से सरकारी पेड़ काट रहे थे। उसने पेड़ काटने का विरोध किया तो आरोपियों ने गाली गलौज शुरू कर दी। गाली गलौज का विरोध करने पर सभी आरोपियों ने उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी नामजद आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।