शहर क्षेत्र की किन्नरों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
Agra News - कासगंज में आधा दर्जन से अधिक किन्नरों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और डीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि कुछ अन्य किन्नर बधाई मांगने के बहाने लोगों से पैसे वसूल रहे हैं और विरोध करने...

शहर क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक किन्नरों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान डीएम के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा है। इसमें कुछ अन्य किन्नरों द्वारा उनके क्षेत्र में बधाई मांगने और विरोध करने पर धमकी दिए जाने का आरोप लगाया गया है। शुक्रवार को किन्नर कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश की सदस्य पूजा किन्नर के साथ आधा दर्जन से अधिक किन्नर कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। यहां डीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किन्नरों ने बताया है कि वह कासगंज शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बधाई मांगते हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से तीन अन्य किन्नर उनके क्षेत्र में फर्जी तरीके से आ गए हैं, जबरन लोगों से बधाई के नाम पर रुपये वसूलते हैं।
विरोध करने पर गाली-गलौज करते हैं। इससे परेशान हैं और अपने क्षेत्र में बधाई आदि नहीं मांग पा रहे हैं। किन्नरों ने डीएम से मामले में कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में पूजा किन्नर, सगीर उर्फ भोली किन्नर, निशा किन्नर, बिटिया किन्नर, जूली किन्नर, गुंजन किन्नर समेत अन्य शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।