बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा घाटों पर स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालु
Agra News - वैशाख मास की बुद्ध पूर्णिमा पर सोरों की हरिपदी, लहरा और कादरगंज घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मां गंगा की पूजा और धार्मिक अनुष्ठान किए। प्रशासन ने...

वैशाख मास में बुद्ध पूर्णिमा के दिन सोरों की हरिपदी, लहरा व कादरगंज घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए उमड़े। गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद मां गंगा की पूजा अर्चना व धार्मिक अनुष्ठान भी किए। सोरों व गंगा घाटों के आश्रमों में बुद्ध पूर्णिमा के दिन हवन व प्रवचन आदि भी किए गए। सोमवार की सुबह से ही सोरों की हरिपदी गंगा पर राजस्थान, मध्यप्रदेश व आस-पास के जनपदों से आए श्रद्धालुओं ने स्नान करना शुरू कर दिए। पुरोहितों ने श्रद्धालुओं को गंगा किनारे धार्मिक अनुष्ठान कराए। राजस्थान व मध्यप्रदेश से आए श्रद्धालुओं ने पूर्वजों के निमित्त पिंडदान क्रिया की।
उसके बाद गंगा स्नान के लिए लहरा व कछला घाटों पर गए। गंजडुंडवारा के कादरगंज घाट पर भी सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान व धार्मिक अनुष्ठान करते रहे। बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा घाटों पर मेला जैसा माहौल दिखा। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद अपनी जरूरतों की वस्तुएं भी खरीदीं। प्रशासन ने गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के लिए पुलिस बल की तैनाती की थी। राजस्थान व मध्यप्रदेश से सोरों आए श्रद्धालुओं के वाहन मेला मैदान में बनाई गई पार्किंग में खड़े कराए, जिससे हरिपदी गंगा पर स्नान करने वालें श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। हाइवे, सोरों व कादरगंज में वाहनों के आवागमन को सुचारू रखने के लिए यातायात पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।