छात्रों ने एयरक्राफ्ट मॉडल्स का किया प्रदर्शन
Agra News - शिवालिक पब्लिक स्कूल में विज्ञान कौशल प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने एयरक्राफ्ट मॉडल्स प्रदर्शित किए। इन मॉडलों के संचालन के लिए रिमोट कंट्रोल तकनीक का इस्तेमाल हुआ। कार्यक्रम में प्रबंधक,...

शिवालिक पब्लिक स्कूल में शनिवार को विज्ञान और नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए विज्ञान कौशल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों ने स्वयं बनाए एयरक्राफ्ट मॉडल्स का प्रदर्शन किया। इनके संचालन के लिए रिमोट कंट्रोल तकनीक का इस्तेमाल हुआ। भारतीय ध्वज के रंगों से सजे मंच पर इन मॉडलों ने सभी का ध्यान खींचा। प्रबंधक एसएस यादव, प्रधानाचार्या वंदना शुक्ला और अभिभावकों की उपस्थिति ने छात्रों का उत्साह बढ़ाया। कक्षा 11 के मोहित कुमार, नितिन कुंतल, कुलदीप सिंह, प्रिंस गेनहर और निष्कर्ष राठौर को उनकी प्रतिभा के लिए सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।