Pregnancy Itchiness Risks and Complications Discussed at Agra Meeting गर्भावस्था में खुजली हो तो बच्चे के लिए खतरनाक, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsPregnancy Itchiness Risks and Complications Discussed at Agra Meeting

गर्भावस्था में खुजली हो तो बच्चे के लिए खतरनाक

Agra News - गर्भावस्था के दौरान खुजली बच्चे के लिए खतरनाक हो सकती है। आगरा ऑब्स एंड गायनी सोसायटी की बैठक में बताया गया कि खुजली हार्मोनल बदलाव या इंट्राहेप्टिक कोलेस्टासिस से हो सकती है। इससे सर्जरी के जरिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 16 May 2025 07:49 PM
share Share
Follow Us on
गर्भावस्था में खुजली हो तो बच्चे के लिए खतरनाक

गर्भावस्था के दौरान ज्यादा खुजली होने पर यह बच्चे के लिए खतरनाक हो सकती है। इससे तय समय से पहले सर्जरी कर बच्चे को निकालना पड़ सकता है। एमजी रोड स्थित होटल में आगरा ऑब्स एंड गायनी सोसायटी की बैठक में यह जानकारी दी गई। बैठक में गर्भावस्था में लिवर से जुड़ी बीमारियों पर चर्चा हुई। अध्यक्ष डॉ रिचा सिंह ने बताया कि गर्भावस्था में होने वाली खुजली सामान्य नहीं होती। जैसे-जैसे गर्भावस्था बढ़ती है, गर्भाशय में खिंचाव आने से पेट पर खुजली हो सकती है। यदि यह सामान्य खुजली हो तो ड्राइनेस का इलाज करने से ठीक हो जाती है।

डॉ रिचा सिंह ने बताया कि हार्मोनल बदलाव विशेषकर एस्ट्रोजन का स्तर बढ़ने से भी खुजली हो सकती है। कई बार इसका कारण इंट्राहेप्टिक कोलेस्टासिस ऑफ प्रेग्नेंसी (आईसीपी) होता है जिससे बच्चे की जान जोखिम में पड़ सकती है। यह समस्या गर्भावस्था के छठे सप्ताह से शुरू हो सकती है। इस स्थिति में पाइलाइसीस की आशंका भी बनती है जिससे 34 सप्ताह में ही डिलीवरी करनी पड़ती है। कई बार समस्या की गंभीरता देर से समझ आती है जिससे इलाज जटिल हो जाता है। गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ प्रितुल सक्सेना ने बताया कि गर्भावस्था में हेपटाइटिस, सिरोसिस, एक्यूट फैटी लिवर जैसी समस्याएं हो सकती हैं जिनका समय रहते इलाज जरूरी है। इस सीएमई में डॉ संध्या अग्रवाल, डॉ नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ सरोज सिंह, डॉ सविता त्यागी, डॉ सुधा बंसल, डॉ किया, डॉ नेहा , डॉ निधि बंसल आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।