भाजपा नेता को गोली मारने के मामले में रिपोर्ट
Agra News - पटियाली थाना क्षेत्र में भाजपा नेता राजू चौहान को गोली मारी गई। आकाश ने बताया कि उसके भाई ने निर्माण कार्य रोकने के लिए जबरन कब्जा कर रहे लोगों को रोका, तभी गोली चली। दूसरी ओर, ढोलना में मारपीट का...
पटियाली थाना क्षेत्र के हथौडा वन में भाजपा नेता राजू चौहान को गोली मारने के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजदों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट में आकाश पुत्र धर्म सिंह ने बताया है कि उसके भाई राजू ने उसे जानकारी दी कि कोर्ट में विचाराधीन भूमि पर गांव के ही नामजद लोग जबरन कब्जा करने की नियत से निर्माण कार्य कर रहे थे, पुलिस व राजस्व अधिकारियों को अवगत कराने के बाद वह खुद भी निर्माण कार्य रुकवाने के लिए मौके पर पहुंचा गया। तभी वहां मौजूद गौतम पुत्र सुनील सिंह, अंकित पुत्र अहिवरन उर्फ बड्डे सिंह ने फायर झोंक दिया, गौतम की गोली उसके पेट में जा लगी। इस दौरान आरोपियों के साथ सुनील, गुड्डी भी थे। आसपास मौजूद अन्य लोगों ने उसके भाई को अस्पताल पहुंचाया। अलीगढ़ में उसके भाई का उपचार जारी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
मारपीट के मामले में रिपोर्ट दर्ज
ढोलना थाना क्षेत्र में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजदों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट में लक्ष्मीनारायण तिवारी निवासी मद्दूपुर ने बताया है कि गत 24 नवंबर को वैवाहिक कार्यक्रम संपंन होने के बाद उसके परिवारीजन कार से घर लौट रहे थे, तभी कार में सवार नंदू निवासी बहटा ने गाली गलौज की और गांव पर उतर गया। जब वह अपने रिश्तेदारों को छोड़ने गया तो बहटा तिराहा पर नंदू मिल गया। उसने गाली गलौज के बारे में पूछताछ की तो नंदू व बॉबी ने लाठी डंडों से उसके साथ मारपीट कर दी और धमकी देकर चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।