Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsPolice Arrest Two Suspects with 48 Quarters of Illegal Liquor in Sidhpura and Dholna

देशी शराब समेत दो आरोपी गिरफ्तार

Agra News - सिढ़पुरा और ढोलना थाना पुलिस ने 48 क्वार्टर देशी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सिढ़पुरा से श्रीराम और ढोलना से महाराज को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 29 Dec 2024 12:04 AM
share Share
Follow Us on

सिढ़पुरा एवं ढोलना थाना पुलिस ने क्षेत्र से दो आरोपियों को 48 क्वार्टर देशी शराब समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया है। सिढ़पुरा थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि थाना पुलिस ने शनिवार को श्रीराम पुत्र हरिप्रसाद निवासी नगला कलक्टर सिढ़पुरा को अमांपुर रोड बिजलीघर के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से 18 क्वार्टर देशी शराब बरामद की। ढोलना इंस्पेक्टर गोविंद बल्ल्भ शर्मा ने बताया कि थाना पुलिस ने शनिवार को महाराज पुत्र मोहन लाल निवासी किनावा ढोलना को ढोलनात तिराहा से गिरफ्तार किया। पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से 30 क्वार्टर देशी शराब की है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें